Viral24-Logo
फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा जिम शॉर्ट्स आउटफिट में उप्स मोमेंट का शिकार हो गई, वीडियो तुरंत हो गई सोशल मीडिया पर वायरल....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.9K | 4 | 2 years ago

फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा जिम शॉर्ट्स आउटफिट में उप्स मोमेंट का शिकार हो गई, वीडियो तुरंत हो गई सोशल मीडिया पर वायरल....

टाइट टीशर्ट में फिटनेस क्वीन हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, एक्ट्रेस को पपराजी ने किया कैमरे में कैद.....

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिटनेस एक्ट्रेसेस में मलाइका सबसे ऊपर आती हैं। आए दिन अपने फैशनेबल आउटफिट के चलते एक्ट्रेस चर्चा में बनी रहती है इनका हर एक लुक नया होता है चाहे इनका जिम लुक हो या पार्टी लुक देखने लायक होता है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा की  एक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, मलाइका ने इतने छोटे शॉर्ट्स पहने हैं कि वह उप्स मोमेंट का शिकार बन गई।

फिटनेस क्वीन हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार
मलाइका इन दिनों अपने एक आउटफिट के चलते चर्चाओं में है इनका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है जिम शॉर्ट्स में एक्ट्रेस अनकंफरटेबल दिख रही है अपने इस आउटफिट के चलते एक्ट्रेस उप्स मोमेंट का शिकार बनी।

एक्ट्रेस को पपराजी ने किया कैमरे में कैद
मलाइका को जिम आउटफिट में मीडिया ने अपनी कैमरे में कैद कर लिया, एक्ट्रेस ने येलो कलर की टॉप और मैचिंग शर्ट पहन रखे हैं और साथ एक पोलो कैप भी पहन रखी है मैचिंग स्लिपर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया हुआ है।एक्ट्रेस अपनी योगा क्लासेस के लिए जा रही थी अचानक अपने जिम शॉर्ट्स में मलाइका अनकंफरटेबल हो गई और हाथ से अपने कपड़े ठीक कर रही थी तभी उप्स मोमेंट का शिकार हो गई जिसके बाद उनकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

जैसे ही मलाइका की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तभी उनके फैंस उनके बचाव में आ गए लेकिन फिर भी अपने लुक के चलते लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

बता दे यह वीडियो ”@PR Media” नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है मलाइका के फैंस को उनका यह लुक पसंद आया। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग पसंद कर चुके हैं।

Tags टाइट टीशर्ट फिटनेस क्वीन एक्ट्रेस पपराजी कैमरे वीडियो सोशल मीडिया वायरल बॉलीवुड इंडस्ट्री मलाइका अरोड़ा
Share