Viral24-Logo
फेमस शो TMKOC में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता का इन अभिनेताओं के साथ रहा सं'बंध, जानिए कौन??-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 1.1K | 4 | 1 year ago

फेमस शो TMKOC में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता का इन अभिनेताओं के साथ रहा सं'बंध, जानिए कौन??

मुनमुन दत्ता ने बनाएं अपने बेटे के समान लड़के से सं'बंध, हम आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बबीता जी का किरदार निभाती है,

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के सभी फैंस बबीता जी को देखकर काफी आकर्षित होते हैं क्योंकि मुनमुन दत्ता इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उनके अंदाज को देखकर उनकी तारीफ करें बिना रह नहीं सकता, लेकिन मुनमुन दत्ता अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई है, क्योंकि मुनमुन दत्ता ने अपने बेटे के समान लड़के से सं'बंध बनाए हैं, अभिनेत्री मुनमुन दत्ता सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी दिखाई दी है, वह अपनी खूबसूरती से ही सबका मन जीत लेती है,

फेमस शो TMKOC में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने बनाया इन अभिनेताओं के साथ गलत संबंध, जानिए कौन??-image-63da161862f3e
image source-google search

आइए अब हम आपको बताते हैं कि मुनमुन दत्ता का संबंध किन किन अभिनेताओं से रहा है, इन अभिनेताओं के साथ संबंध रहने के बावजूद भी मुनमुन दत्ता को अपना जीवन अकेले बिताना पड़ रहा है और अपने अकेलेपन की वजह से वह काफी परेशान भी रहने लगी है।

फेमस शो TMKOC में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने बनाया इन अभिनेताओं के साथ गलत संबंध, जानिए कौन??-image-63da161862f3e
image source-google search

मुनमुन दत्ता को एक सितारा के रूप में जाना जाता है, इनको टीवी के परदे की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है, अगर अब हम बात करे की इनका सं'बंध किन अभिनेताओं के साथ रहा है तो पहले स्थान पर टीवी पर्दे के सितारे अरमान है, बताया जा रहा है कि मुनमुन दत्ता का सं'बंध अरमान से है। कई वर्षों से इन दोनों के निजी संबंध भी रह चुके हैं, मगर यह दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके थे हालांकि इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं थी और ना ही किसी को यह पता था कि अलग होने की वजह क्या है? सोशल मीडिया पर अरमान और मुनमुन दत्ता की जोड़ी लोगों को खूब पसंद थी, अरमान कोहली के बारे में एक और बात सामने निकल कर आई है कि वह है अभी भी मुनमुन दत्ता से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, इनके बाद हम बात करें दूसरे स्थान की तो दूसरे स्थान पर आते हैं तनुज महाशब्दे जो कि तारक मेहता शो में बबिता जी के पति अय्यर का किरदार निभाते हैं, लोगों ने यह अफवाह उड़ाई थी कि तनुज महाशब्दे के साथ भी मुनमुन दत्ता के गलत सं'बंध है लेकिन एक इंटरव्यू की खबर के अनुसार मुनमुन दत्ता ने खुद इस बात को नकार दिया है अब हम बात करेंगे कि कैसे मुनमुन दत्ता ने अपने बेटे की उम्र के लड़के के साथ संबंध बनाया।

फेमस शो TMKOC में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने बनाया इन अभिनेताओं के साथ गलत संबंध, जानिए कौन??-image-63da161862f3e
image source-google search

टीवी पर्दे पर अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीतने वाली मुनमुन दत्ता 2021 में तब सुर्खियों में आई जब उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गई और इन तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता शो में काम करने वाले राज अनादकट जो कि जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाते हैं, इन तस्वीरों में मुनमुन दत्ता और राज अनादकट काफी नजदीक नजर आ रहे हैं इसलिए लोगों ने इनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी वायरल कर दिया है और इन तस्वीरों में दोनों की नज़दीकियां साफ-साफ दिखाई दे रही थी, मुनमुन दत्ता ने उन सभी को जवाब दिया जिन्होंने उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और गुस्से में कहा की तुम लोगों को और कोई काम नहीं है क्या?? दूसरों की इज्जत उछालने में तुम लोगों को बहुत ज्यादा मजा आता है।

Tags babita ji raj anadkat tanuj mahasabde arman tmkoc show socialmedia photos
Share