Viral24-Logo
फेमस एक्टर आर माधवन के बेटे ने डेनिस ओपन स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल!अक्षय कुमार ने इतनी बड़ी बात..-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 430 | 0 | 2 years ago

फेमस एक्टर आर माधवन के बेटे ने डेनिस ओपन स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल!अक्षय कुमार ने इतनी बड़ी बात..

डेनिस ओपन स्विमिंग में सिल्वर मेडल विजेता रहे बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के पुत्र, बेटे ने किया पिता का नाम दुनिया में रोशन! अभिनेता अक्षय कुमार ने कही बड़ी

आर माधवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक फेमस एक्टर है अपनी एक्टिंग से यह है लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देते हैं। मधुबन अपनी एक्टिंग का लोहा तो पहले ही बनवा चुके हैं और आज उनके बेटे ने उनका नाम रोशन किया है।

फेमस एक्टर आर माधवन के बेटे ने डेनिस ओपन स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल!अक्षय कुमार ने इतनी बड़ी बात..-image-625d18030767c
Image source - Google search

आजकल फिल्मों में बहुत कम दिखाई देते हैं फिर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। उनके बेटे ने उनका नाम दुनिया में रोशन किया है। बता दे कि माधवन के बेटे का नाम वेदांत है। वेदांत ने शुक्रवार के डेनिश ओपन स्विमिंग में सिल्वर मेडल जीता है।

आर माधवन ने अपनी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि

फेमस एक्टर आर माधवन के बेटे ने डेनिस ओपन स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल!अक्षय कुमार ने इतनी बड़ी बात..-image-625d18030767c
Image source - Google search

आर माधवन ने ट्विट कर बेटे की तारीफ करते हुए लिखा- भगवान की कृपा से और सभी की ब्लेसिंग से साजन प्रकाश ने गोल्ड और वेदांत माधवन ने सिल्वर मेडल कोपेनहेगन में टेनिस ओपन स्विमिंग में जीते हैं। वेदांत के कोच प्रदीप ने लिखा SFI, ANSA को मेरी ओर से धन्यवाद। आर माधवन के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

वेदांत की इस सफलता पर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर साजन और वेदांत को बधाई दी है। आगे अक्षय ने लिखा कि साजन और वेदांत ने हम सभी को गर्व महसूस कराया है। मेरा मानना है कि पेरेंट्स के रूप में यह एक एहसास है जब बेटा उनका नाम रोशन करता है। माधवन को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो।image widget

Tags आर माधवन बॉलीवुड इंडस्ट्री अक्षय कुमार बॉलीवुड अभिनेता एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री डेनिस ओपन स्विमिंग विजेता सिल्वर मेडल सोशल मीडिया एक्टिंग बेटे का नाम वेदांत शुक्रवार के दिन
Share