Viral24-Logo
फैशन मॉडल प्रियंका ने " चांदी की डाल" सॉन्ग पर किया गजब का डांस, वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.8K | 6 | 2 years ago

फैशन मॉडल प्रियंका ने " चांदी की डाल" सॉन्ग पर किया गजब का डांस, वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके

इस देसी लड़की ने “चांदी के डाल गाने” पर मचाया भयंकर कोहराम, वायरल Video को 90,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके.....

दोस्तों सोशल मीडिया पर हिंदी गानों पर रिल्स बनाना ट्रेंड में चल रहा है। आम व्यक्ति हो या सेलिब्रिटी सभी पुराने गानों पर डांस करते हुए दिख ही जाते हैं। लोग इन पुराने गानों के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। पुराने गाने सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं।

वीडियो में फैशन मॉडल प्रियंका ने येलो कलर की लॉन्ग स्कर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का स्लीवलैस ब्लाउज पहना हुआ है और ब्लैक दुपट्टा लेकर "चांदी की डाल पर" गाने पर कमाल का डांस कर रही है गाना हेलो ब्रदर फिल्म का है। प्रियंका मस्ती में डांस कर रही है।

फैशन मॉडल प्रियंका ने
image source- google search

प्रियंका ने यह डांस घर की छत पर किया उनका यह डांस वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इनका डांस फैंस को पसंद आ रहा है साथ में वह थोड़े हैरान भी हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर @priyanka – sur07 नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। यूजर्स प्रियंका के इस वीडियो पर हार्ट अटैक और फायर वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

 

Tags चांदी की डा सॉन्ग देसी लड़की भयंकर कोहराम वीडियो वायरल
Share