Viral24-Logo
एवरग्रीन बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फेमस गाने "आजा साजन आजा" पर भाभी जी ने साड़ी पहन लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 0.9K | 4 | 2 years ago

एवरग्रीन बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फेमस गाने "आजा साजन आजा" पर भाभी जी ने साड़ी पहन लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल...

खलनायक फिल्म का गाना "आजा साजन आजा" गाने पर राजस्थानी बहु ने किया गजब का डांस, देखे Video

दोस्तों खलनायक फिल्म का गाना "आजा साजन आजा" गाने पर एवरग्रीन बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का डांस आज भी सब के मुंह से सुना जा सकता है इसी गाने पर भाभी जी का डांस वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है इन के लटके झटके सब को अपना दीवाना बना रहे हैं।

भाभी जी साड़ी पहन बहुत सुंदर डांस कर रही है जिसने भी इनके वीडियो को देखा वह इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका। इनका हर एक स्टेप दिल धड़काने वाला था। भाभी जी का डांस वाकई बहुत शानदार है।

दोस्तों भाभी जी अपने घर के काम में बिजी होने के बाद भी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए डांस वीडियोस अपलोड करना कभी नहीं भूलती। भाभी जी क्या हर वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाते है,खासकर इनके डांस वीडियोस। मीनू भाभी के इस डांस पर फैंस लगातार हार्ट और फायर वाले इमोजीस पोस्ट कर रहे हैं।

बता दे भाभी जी का यह शानदार डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 52000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Tags माधुरी दीक्षित गाने गांव भाभी राजस्थानी बहु खलनायक फिल्म गाना आजा साजन आजा
Share