Viral24-Logo
ईशा देओल की शादी में खूब रोए पिता धर्मेंद्र, पिता को रोता देख ईशा भी हुई इमोशनल...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.9K | 4 | 1 year ago

ईशा देओल की शादी में खूब रोए पिता धर्मेंद्र, पिता को रोता देख ईशा भी हुई इमोशनल...

ईशा देओल की शादी की तस्वीरें सामने आई जहां एक्टर का एक अलग रूप देखने को मिला....

दोस्तों एक्टर धर्मेंद्र जाने-माने एक्टर्स में से एक है। अपने अच्छे बिहेवियर के चलते एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। बॉलीवुड के सभी एक्टर्स अपने रिश्तो के चलते सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही अनोखा नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है हाल ही में ईशा देओल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप तो जानते ही हैं धर्मेंद्र ने दो शादियां की है ईशा देओल उनकी दूसरी वाइफ की बेटी हैं। ईशा की शादी 2012 में भारत तख्तानी के साथ हुई थी। ईशा देओल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है। ईशा की शादी में धर्मेंद्र फूट-फूटकर रोए थे।
धर्मेंद्र ने 2012 में कराई बेटी की शादी

ईशा देओल की शादी में खूब रोए पिता धर्मेंद्र, पिता को रोता देख ईशा भी हुई इमोशनल...-image-64690f4828e57
Google search


पिता को रोता देख ईशा देओल भी रोने लगी थी। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धर्मेंद्र ने अपनी एक खास जगह बनाई है यह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं उनके फैंस इनके बारे में जाने के लिए हमेशा अपडेट रहते हैं।
ईशा देओल की शादी की तस्वीरें सामने आई जहां एक्टर का एक अलग रूप देखने को मिला। धर्मेंद्र बाहर से खुद को कठोर दिखाते हैं लेकिन बेटी की विदाई में उनका इमोशनल साइट देखने को मिला। बेटी की शादी में धर्मेंद्र फूट-फूटकर रोए थे उनके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। धर्मेंद्र को रोते देख हेमा मालिनी भी रोने लगी थी। 

ईशा देओल की शादी में खूब रोए पिता धर्मेंद्र, पिता को रोता देख ईशा भी हुई इमोशनल...-image-64690f4828e57
Google search

जिसने भी धर्मेंद्र का यह चेहरा देखा सभी लोग कहने लगे एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और यह अपने रिश्तो को लेकर बहुत पजेसिव है। सबने धर्मेंद्र और ईशा देओल की तारीफ की। दोनों को अच्छे पिता और बेटी के रूप में जाना जाता है। जब फैंस ने धर्मेंद्र का इमोशनल साइट देखा होगा तो उनकी भी आंखों में आंसू जरूर आए होंगे।

ईशा देओल की शादी में खूब रोए पिता धर्मेंद्र, पिता को रोता देख ईशा भी हुई इमोशनल...-image-64690f4828e57
Google search

 

Tags ईशा देओल शादी फूट-फूटकर आंसू धर्मेंद्र
Share