Viral24-Logo
एक महिला रेलवे स्टेशन पर गोविंदा के फेमस गाने "आपके आ जाने से" पर डांस करती नजर आई, लोग ट्रेन से उतर-उतर कर देख रहे डांस-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1K | 10 | 2 years ago

एक महिला रेलवे स्टेशन पर गोविंदा के फेमस गाने "आपके आ जाने से" पर डांस करती नजर आई, लोग ट्रेन से उतर-उतर कर देख रहे डांस

एक महिला गोविंदा का गाना बजा तो रेलवे स्टेशन पर नाचने लगी, यात्री ट्रेन से उतरकर देखने लगे

दोस्तों सोशल मीडिया पर मजेदार और हंसाने वाली वीडियोस अक्सर देखे जाते हैं। हर रोज सोशल मीडिया पर हजारों वीडियोस अपलोड होती रहती है।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेन में है, वायरल वीडियो में एक महिला है रेलवे स्टेशन पर डांस कर रही है महिला फेमस एक्टर गोविंदा के गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं।

डांस देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई
महिला ने इतना कमाल का डांस किया कि लोग ट्रेन से उतर उतर कर उसका डांस देख रहे थे आपको बता देगी इस वजह से कई लोगों की तो ट्रेन भी छूट गई।

महिला गोविंदा के गाने पर बहुत कमाल का डांस कर रही हैं अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि महिला के पीछे खड़े कुछ लड़के भी महिला का डांस स्टेप कॉपी कर रहे हैं। यूजर्स को महिला का यह डांस वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।

महिला लाल साड़ी पहने हुए एक्टर गोविंदा के फेमस गाने "आपके आ जाने से" रेलवे स्टेशन पर ही डांस कर रही है।

डांस करते वक्त महिला ने अपने सिर पर पल्लू ले रखा है महिला गोविंदा के गाने पर स्टेप स्टेप मिलाकर डांस कर रही है।

बिंदास होकर डांस करती महिला

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nitu Mehna (@mehnanitu)

यह महिला जो डांस कर रही है लोग खड़े होकर इनके डांस को फॉलो भी कर रहे हैं, यह वीडियो @mehnanitu नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है। यह महिला बिना किसी की परवाह किए बिंदास होकर डांस कर रही है

यह वीडियो आपको भी बहुत पसंद आएगा, महिला डांस करते वक्त लोगों को सीख दे रही है बिना लोगों की परवाह किए अपनी लाइफ को एंजॉय करो।

Tags एक महिला रेलवे स्टेशन गोविंदा के फेमस गाने आपके आ जाने से डांस करती नजर आई रेलवे स्टेशन पर नाचने लगी महिला Viral24 viral news
Share