BY: NEHA RAJPUT 1.3K | 1 | 3 years ago
उर्फी जावेद का नया फैशन शो कपड़ों के टुकड़ों को शरीर पे चिपकाए दिखीं!
एक दिन पूरा खत्म भी नहीं होता कि ट्रोलिंग क्वीन उर्फी कि दुबारा ट्रोल होने की खबरें सोशल मीडिया पर आ जाती है। अपने यूनिक फैशन के चलते ऊर्फी जावेद लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती है। एक बार फिर अपनी अनोखी ड्रेस के चलते उर्फी ट्रोलिंग का शिकार हुई है। ऊर्फी ने सफेद कट आउट ड्रेस पहन रखी थी। ड्रेस ऐसी थी की सोशल मीडिया पर ट्रोल हो ही गई।
ऊर्फी जावेद का अनोखा ड्रेसिंग सेंस लोगों को चौंका कर रख देता है। उर्फी का मानना है कि मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं मुझे पसंद करते हैं या ना पसंद करते हैं। मैं अपने हिसाब से जिंदगी जीती हूं। लोगों का सोचने का नजरिया अलग अलग होता है लोग मेरे बारे में अच्छा भी लिखते हैं तो कुछ बुरा भी लिखते हैं।
आज की ड्रेस में उर्फी ने सफेद कट आउट ड्रेस पहन रखी है जिसमें उनके क्लेवाज और जांघ दिख रहे हैं। उर्फी कि इस ड्रेस में उच्च फ्रंट स्लिट ने सभी को हैरान किया। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गुलाबी रंग की टाई और ऊंची हिल्स पहन रखी है। अपने मेकअप में उर्फी ने विंग्स लाइनर, पिंक लिप्स और ब्लश करते हुए उनके गालों पर हाइलाइटर की चमक है।
उर्फी ने बालों को खुला रखा है जो कि इस तस्वीर में साफ साफ दिखाई दे रहा है।
यह वायरल वीडियो भयानी द्वारा अपलोड किया गया है। वीडियो अपलोड होने के बाद दर्शक अपनी अलग अलग रिद्धि की दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार कमैंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत अजीब है। दूसरे ने कहा-गर्मियों के लिए सही है। तीसरे ने लिखा-मुझे लगता है-कि पेपर एज है कौन-कौन रणबीर सिंह और कुल्फी को एक ही फ्रेम में देखना चाहता है। चौथे ने लिखा- छोटी बच्ची हो क्या। पांचवे ने लिखा-हद कर दी आपने।