Viral24-Logo
कमाल का आर्ट वर्क, जुम किये ही जावो खत्म होने का नाम ही नहीं लेता! जिसे देखकर लोगों का दिमाग हिल गया.....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.2K | 0 | 2 years ago

कमाल का आर्ट वर्क, जुम किये ही जावो खत्म होने का नाम ही नहीं लेता! जिसे देखकर लोगों का दिमाग हिल गया.....

एक आर्टिस्ट ने अपनी आर्टवर्क का वीडियो शेयर किया, वीडियो को अब तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जाने ऐसा क्या है वीडियो में...

दोस्तों एक कलाकार ने अपनी अनोखी आर्ट का वीडियो शेयर कर लिखा यह मेरा आर्टवर्क का रियल वीडियो है। अधिक जानकारी पाने के लिए infinite stories पर बने रहे। इसके ट्वीट को अब तक लगभग 5000 से ज्यादा लाइक्स और दो हजार से ज्यादा रिट्वीट्स मिल चुके हैं।

दोस्तों यह वीडियो 1.15 मिनट का है, इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा यूज मिल चुके हैं। 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने इस अनोखे आर्ट वर्क को पसंद किया है। अद्भुत आर्ट वर्क के कलाकार है Vaskange। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 50,000 और ट्विटर पर लगभग 5000 से ज्यादा फॉलोअर्स है। खबरों की माने तो एक इनस्ट्रेटर है इनकी आर्ट की सारी दुनिया दीवानी है। फिलहाल है सोशल मीडिया पर अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत रहे हैं।

आर्ट वर्क का वीडियो शेयर कर इन्होंने लिखा-यह मेरी आर्ट वर्क का रियल वीडियो है। अधिक जानकारी के लिए infinite stories के लिए बने रहें! इस फोटो को देख लोग इनकी तारीफ किए बिना नहीं रुक रहे है। जब हम कभी वीडियो को जूम करते हैं तो पर 1 पॉइंट ऐसा होता है कि उनके पिक्सेल फटने लगते हैं लेकिन आर्टिस्ट ने अपनी आर्ट वर्क को इस तरह से डिजाइन किया है कि आप जॉब करते करते थक जाओगे।

हम सभी एक दूसरे की फोटोस को जूम करके देखते हैं लेकिन जब ज्यादा जुल्म करते हैं तो फोटो के पिक्सेल फटने लगती है लेकिन इसमें अपने आर्टवर्क को इस तरह से क्रिएट किया है कि आप जो करते करते थक जाओगे... लेकिन फोटो आपको Pixel फटता नही दिखेगा। देखें वायरल वीडियो...

Tags Artwork आर्टिस्ट आर्टवर्क वीडियो शेयर
Share