वायरल वीडियो : दूल्हा-दुल्हन की अनोखी हरकत! जब दोनों ने शादी में हुक्का पीया तो नेटिज़न्स हैरान रह गए
दोस्तों इन दिनों शादी का सीजन है लगातार शादी के फंक्शंस से वीडियोस लगातार वायरल हो रहे हैं। शादी के फंक्शन से फनी वीडियोस, डांस वीडियोस और विदाई वीडियोस वायरल हो रहे हैं। आपने दूल्हा दुल्हन के कई वीडियोस देखें होंगे जिसमें वह डांस करते हुए या फोटो सेशन कराते हुए दिख जाते हैं लेकिन इस वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर हुक्का पीते देखे जा सकते हैं।
दूल्हा दुल्हन का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसके चलते दोनों को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। आपने शादी के कई फंक्शन देखे होंगे। लेकिन शायद ही आपने ऐसी घटना देखी होगी कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन दोनों हुक्का पी रहे हैं। दोनों हुक्का पीते हुए मुंह से धुआं निकालते हुए अपनी वीडियोस बनवा रहे हैं।
दूल्हा दुल्हन की ऐसी हरकत देख मौजूद मेहमान भी हैरान रह गए और पूछने लगे कि अपनी ही शादी के दिन भूखा कौन पीता है? सब ने कहा ऐसी अजीब शादी पहली बार देखी है। यह वीडियो इंस्टा पर laiba._waseem नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 64000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।