फैंस से पूरे हफ्ते मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड है रूपाली गांगुली, स्टार प्लस के शो अब हफ्ते में हर दिन दर्शकों को देखने को मिलेगा एंटरटेंमेंट
स्टार प्लस के सभी शोज दर्शक द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं टीआरपी की रेस में स्टार प्लस के कुछ विशेष आगे रहते हैं। इन शोज को देखने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी आई है जिसे सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है और।
स्टार प्लस हमेशा अपने शो में कुछ बेहतर करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। यह शोज विमिंस एंपावरमेंट को बढ़ावा देते है। इसी से रिलेटे करता है स्टार प्लस का एक शो अनुपमा। अनुपमा का रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली की एक्टिंग लोगों के जहन में बस चुकी है। यह शो टीआरपी की लिस्ट में सबसे आगे है दर्शक इससे इमोशनली जुड़ चुके हैं। फैंस को बता दे कि अनुपमा शो हफ्ते में अब उन्हें सातों दिन देखने को मिलेगा।
स्टार प्लस के शो अनुपमा,इमली, यह रिश्ता क्या कहलाता है, पांड्या स्टोर, गुम है किसी के प्यार में, ये है चाहते अब हफ्ते के सातों दिन टीवी पर ब्रॉडकास्ट होंगे। दर्शक अब अपने फेवरेट एक्टर्स को सातों दिन देख सकेंगे। शोज के सभी एक्टर्स भी इस बात से बहुत खुश है।
अनुपमा
फैंस से पूरे हफ्ते मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड है रूपाली गांगुली यानी कि हमारी अनुपमा जो कहती हैं-सभी दर्शक और फैंस की ब्लेसिंग से मैं खुद को भाग्यवान समझती हूं इसलिए हफ्ते के सातों दिन उनसे मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। फैंस और स्टार प्लस के शोज के बीच डिफरेंस को कम करने का यह सबसे अच्छा आईडिया है।
सई
गुम है किसी के प्यार में शो की एक्ट्रेस सई यानी आयशा सिंह कहती है-मैं यह देखने के लिए एक्साइटिड हूं कि हम फैंस के साथ अपने बॉन्ड को किस तरह से और अच्छा बना सकते हैं और हफ्ते के सातों दिन उनसे मिलना हमारे लिए ग्रेट अपॉर्चुनिटी है। इसका सिंपली मतलब है आप सभी को गुम है किसी के प्यार में और भी नई एक्साइटिंग चीजें देखने को मिलेगी।
बन्नी
बन्नी चाउ होम डिलीवरी की लीड एक्ट्रेस यानी कि उल्का गुप्ता का कहना है- यह रोल निभाते हुए मैं बहुत खुश हूं यह मेरे जीवन का एक पार्ट बन चुका है। नई शुरुआत के साथ हफ्ते के सातों दिन दर्शक हमें टीवी पर देख सकेंगे मैं इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। फैंस के साथ ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहती हूं यह आइडिया डेफिनेटली बहुत अच्छा है।
अक्षरा
शो की एक्ट्रेस प्रणाली राठौर यानी कि अक्षरा का कहना है-अपने फैंस का जितना लव और सपोर्ट मिलता है वह बहुत मैग्नीफिसेंट है इसमें कोई डाउट नहीं की यह रियलिटी है। अब ऑफिशियल हो गया है अब हम फैंस को हर दिन दिखेंगे। मुझे बहुत एक्सपेक्टेशन है हमारे भैंस और दर्शक यह रिश्ता क्या कहलाता है शो देखते रहेंगे और अपनी ब्लेसिंग्स देते रहेंगे।