Viral24-Logo
दो लड़कियों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन Royal Enfield  की राइड ली, वीडियो देख यूजर ने लिखा-नए जमाने की लड़कियों पर गर्व है आपके लिए सम्मान...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.3M | 7107 | 2 years ago

दो लड़कियों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन Royal Enfield की राइड ली, वीडियो देख यूजर ने लिखा-नए जमाने की लड़कियों पर गर्व है आपके लिए सम्मान...

Royal Enfield दौड़ाती दिखी हरियाणवी महिला, स्वैग और कॉन्फिडेंस देख लोगो ने कहा- 'बुलेट रानी'

दोस्तों हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रही है जिसमें महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए Royal Enfield में राइड ले रही थी। सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस वायरल होती रहती हैं कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी वीडियो चंद ही मिनटों में वायरल हो जाती है। लड़की का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसका यूनिक अंदाज देख आप भी खुश होने वाले होने वाले हो।

इस बार वीडियो में एक लड़की ट्रेडिशनल ड्रेस में रॉयल एनफील्ड की राइड ले रही है यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसको लाखो लोग देख चुके हैं और जिसने भी देखा उसने लाइक जरूर किया। सबको यह वीडियो बहुत पसंद आया है।

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है बाइक पर दो लड़कियां हैं दोनों ने ही ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी है और बाइक पर राइड ले रही हैं दोनों लड़कियों का यह वीडियो एक शख्स बना रहा है बाद में इसने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर  शेयर किया।

दोनों ही लड़कियों के बीच वीडियो पर दर्शक लगातार कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-नई जनरेशन की लड़कियां, आई प्राउड ऑफ यू ।

Tags Royal Enfield हरियाणवी महिला स्वैग कॉन्फिडेंस बुलेट रानी
Share