Viral24-Logo
तिन महिला डांसर ने किया फेमस सोंग ‘मैं तेरे मन की मैना होती तू मेरे मन का तोता’ गाने पर कमाल का डांस, देख्ने वायरल वीडियो....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 205.3K | 1285 | 1 year ago

तिन महिला डांसर ने किया फेमस सोंग ‘मैं तेरे मन की मैना होती तू मेरे मन का तोता’ गाने पर कमाल का डांस, देख्ने वायरल वीडियो....

वायरल वीडियो में दो लड़कियां बहुत ही कमाल का डांस कर रही हैं , दोनों ही लड़कियां कमाल की डांसर हैं। एक डांसर ने यलो कलर की ड्रेस पहन रखी है...

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस अपलोड हो जाती है कुछ वीडियोस ऐसी होती है जो लोगों को बहुत पसंद आती है लोगों के दिलों को छू जाती है सबसे ज्यादा डांस वीडियोस और फनी वीडियोस वायरल हो जाती है आज हम आपको एक ऐसी ही वायरल डांस वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देख बहुत खुश होने वाले हैं।
लोग फेमस होने के लिए नई वीडियोस के साथ एक्सपेरिमेंट कर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर डांस वीडियोस बनाना ट्रेंड में चल रहा है इन गानों का क्रेज लोगों में साफ साफ दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो में दो लड़कियां बहुत ही कमाल का डांस कर रहे हैं यह दोनों ही लड़कियां कमाल की डांसर हैं। एक डांसर ने यलो कलर की ड्रेस पहन रखी है तो दूसरी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रखा है। दोनों बॉलीवुड फेमस सोंग ‘मैं तेरे मन की मैना होती तू मेरे मन का तोता’पर बहुत ही कमाल का डांस कर रही है।

इनका डांस वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है वह लगातार कमेंट कर दोनों के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और अपने फ्रेंड्स लोगों के साथ भी शेयर कर रहे हैं वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अब तक चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Tags मैं तेरे मन की मैना होती तू मेरे मन का तोता गाने डांसर डांस
Share