Viral24-Logo
दिशा वकानी ब्रॉलेट टॉप और स्कर्ट में डांस करती दिखाई दी, यूजर बोले जेठालाल जरूर बबीता जी को भूल जाऊंगा...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.6K | 1 | 2 years ago

दिशा वकानी ब्रॉलेट टॉप और स्कर्ट में डांस करती दिखाई दी, यूजर बोले जेठालाल जरूर बबीता जी को भूल जाऊंगा...

दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल, दयाबेन का ग्लैमरस ब्रालेट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले “इसके बाद तो टप्पू के पापा बबीता को

दोस्तों दया बेन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो को टाटा बाय बाय कह दिया है। लेकिन एक्ट्रेस किसी ने किसी वजह से चर्चाओं में बनी हुई है शो के मेकर्स भी शो में इनकी जगह किसी और को रिप्लेस करने के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पता नहीं चला है कि शो में इनकी जगह किस को रिप्लेस किया गया है या फिर यही फिर से शो में कमबैक करेंगी। एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। 

शो के डायरेक्टर असित मोदी ने दयाबेन के रोए के रिप्लेसमेंट को लेकर कई  प्रतिक्रिया दी है लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं। दिशा वकानी के फैंस शो में उनकी वापसी का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं हाल ही में डायरेक्टर असित मोदी ने भी इंटरव्यू के दौरान दयाबेन की वापसी को अहमियत दी और कहा बहुत जल्द दयाबेन शो मे वापस आने वाली है।

दिशा वकानी का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनका फोटो और स्टाइलिश लुक दिखा। यह वीडियो इनके एक एल्बम की है जहां एक्ट्रेस ने भिंगरी गा भिंगरी गाने पर परफॉर्म किया जिसमें इन्होंने ब्रॉलेट टॉप, शॉर्ट स्कर्ट पहन रखे हैं और बालों की पोनी बना रखी है।

इनके वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया ही दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा-इसके बाद तो टप्पू के पापा बबीता जी को याद नहीं करेंगे। दूसरे ने लिखा-संस्कारी लुक से हटकर दिखी तो सबकी लग गई यह है अच्छी अदाकारा, यंग होते हुए भी दया भाभी का रोल निभा रही है यह है कलाकार की पहचान। तीसरे ने लिखा-टप्पू जेठालाल बापूजी शौक और दयाबेन रॉक। चौथे ने लिखा- जेठालाल बोलेगा थैंक यू गॉड थैंक यू। पांचवी ने लिखा- पक्का जेठालाल बबीता जी को भूल ही जाएगा।

शो के मेकर्स दिशा वकानी की जगह है दयाबेन के रोल के लिए किसी और को रिप्लेस करने की बात कह रहे हैं एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर असित मोदी ने कहा शो में दयाबेन की जगह किसी और को लाने के लिए इतना समय इसलिए लगा क्योंकि दिशा ने शादी के बाद भी शो में काम किया और बच्चे के जन्म के बाद सो से ब्रेक ले लिया। दिशा ने शो को छोड़ा नहीं मुझे अभी भी उम्मीद है दिशा शो में जरूर आएगी और उनको शो में लाने की कोशिश मेरी जारी रहेगी।

Tags दयाबेन ग्लैमरस ब्रालेट टॉप शॉर्ट स्कर्ट वीडियो वायरल दिशा वकानी ब्रॉलेट टॉप
Share