धीरज ने संडे के दिन क्रिसमस की फोटोस अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की इन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टा पर शेयर की बेटे को सेंटा क्लोज की पोशाक...
दोस्तों टीवी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा 10 अगस्त को पेरेंट्स बने थे उन्होंने अपने बेटे का नाम जैन रखा है अभी तक इन्होंने अपने बेटे का फेस नहीं दिखाया है इन्होंने क्रिसमस के अवसर पर अपने बेटे की फोटोस सोशल मीडिया पर अपलोड की फोटो में बेटे को सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहना रखी है जैन की पहली तस्वीर देख उनके फैंस बहुत खुश है वह लगातार कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
धीरज ने संडे के दिन क्रिसमस की फोटोस अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की इन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर इंस्टा पर शेयर की बेटे को सेंटा क्लोज की पोशाक पहना रखी है। जैन दिखने में बहुत क्यूट है। सफेद चद्दर और लाल तकिए के सहारे जैन को बैठा रखा है पास ही क्रिसमस ट्री भी दिख रहा है जैन की यह फोटो बहुत अच्छी है और इसकी क्यूटनेस तो लोगों का दिल जीत रही है।
धीरज धूपर को सबसे ज्यादा लोकप्रियता कुंडली भाग्य शो से ही मिली। इनके को एक्टर अंजुम ने कमेंट कर लिखा यह क्रिसमस का सबसे अच्छा सरप्राइस है। इनके फैंस भी जैन की क्यूटनेस पर फिदा हो गए और लगातार कमेंट कर उस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। जैन की स्माइल बाकी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। वाइफ विन्नी ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह अपने हस्बैंड और बेटे जैन और अपने पेट डॉग के साथ दिख रही हैं।
विन्नी के वर्क फ्रंट की बात करें तो यह ये है आशिकी, उड़ान, शुभ विवाह, कुछ आसान तरह, आठवां वचन आदि कई शोज में काम कर चुकी है जबकि धीरज धुपर कुंडली भाग्य, ससुराल सिमर का,सुभागी सिंदूर आदि टीवी शोज में काम कर चुके हैं।
दोनों झलक दिखलाजा के दसवें सीजन में भी नजर आ चुके हैं इन दिनों धीरज सुरभि चंदा के साथ शेरदिल शेरगिल सीरियल में काम कर रहे हैं।