Viral24-Logo
डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हाल ही में एक इवेंट के दौरान दिखी बोल्ड आउटफिट में, पपराजी को देखते ही पोज देने लगी,  तस्वीरें वायरल-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 40.3K | 210 | 2 years ago

डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हाल ही में एक इवेंट के दौरान दिखी बोल्ड आउटफिट में, पपराजी को देखते ही पोज देने लगी, तस्वीरें वायरल

अक्सर बोल्ड अवतार में दिखने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही ने पहनी सामने से कट वाली ड्रेस- तस्वीरों में दिखा काला तिल, तस्वीरें देख फैंस हो गए पानी-पानी

दोस्तों नोरा फतेही अपने डांस के लिए जानी जाती है इनका हर एक डांस मूव कातिलाना होता है। एक्ट्रेस डांस तो कमाल करती है साथ ही इनका ड्रेसिंग सेंस भी बहुत अच्छा है। नोरा अक्सर बोल्ड अवतार में दिख जाती है। हाल ही में नोरा एक इवेंट में दिखी जहां इनके फैंस की भीड़ जमा हो गई। जब इन्होंने पपराजी को देखा तो पोज देने लग गई।

हाल ही में डांसिंग क्वीन नोरा फतेही जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवॉर्ड्स 2022 में पहुंची। यहां यह बोल्ड लुक में नजर आई पीले रंग के गाउन में नोरा फतेही बला की खूबसूरत दिख रही थी। गाउन में इनका फिगर फ्लांट हो रहा था।

सोशल मीडिया पर जैसे ही इनकी तस्वीरें वायरल हुई तब इनके फैंस इनके लुक की तारीफ करने लग गए। नोरा फतेही की इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

इन दिनों एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम सुकेश के साथ जोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से नोरा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। नोरा फतेही झलक दिखलाजा 10 में जज के तौर पर काम कर रही है। इस दौरान नोरा फतेही को अलग-अलग आउटफिट में देखा जा सकता है इनकी हर रोज वहां से तस्वीरें वायरल हो जाती हैं।

नोरा फतेही का ड्रेसिंग सेंस बहुत कमाल का है हर बार एक यूनिक आउटफिट में नजर आ जाती है। नोरा फतेही ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू "रोर"फिल्म में एक आइटम सोंग से किया। सत्यमेव जयते में इन्होंने दिलबर सॉन्ग से सबका जीत लिया जिसके बाद नोरा फतेही धीरे-धीरे पापुलैरिटी की रेस में आगे निकलती गई।

 

Tags एक्ट्रेस बोल्ड अवतार एक्ट्रेस नोरा फतेही तस्वीरों में दिखा काला तिल पानी-पानी
Share