Viral24-Logo
टॉपलेस कपड़ों में फोटो शूट की तस्वीर वायरल होने पर, ट्रोल हुई कियारा! डब्बू रत्नानी ने दिया जवाब...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 642 | 10 | 3 years ago

टॉपलेस कपड़ों में फोटो शूट की तस्वीर वायरल होने पर, ट्रोल हुई कियारा! डब्बू रत्नानी ने दिया जवाब...

डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए टॉपलेस कपड़ों में कियारा की वायरल तस्वीर, के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से डब्बू रत्नानी ने किया बीच बचाव।

मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी का नाम तो आपने सुना ही होगा, यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत ही लोकप्रिय और मशहूर फोटोग्राफर है। फिलहाल इन्होंने अपने 2021 के कैलेंडर के लिए कई अदाकाराओ का फोटोशूट किया है । पिछले कुछ दिनों से खबरों में यह बात चल रही है कि डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए कियारा आडवाणी ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह बिना टॉप के फोटो खिंचवा रही है, जिसमें वह बिना टॉप के मिट्टी में लेटी हुई है, इनकी यह तस्वीरें खूब वायरल हुई है, और इनको काफी ट्रोल किया गया है।

Image source - Google search

इसके अलावा पिछले साल कियारा ने एक फोटोशूट करवाया था जिसमें वे पत्ते से अपने शरीर के आगे के हिस्से को ढके दिखाई दे रही है, फिलहाल जो टॉपलेस फोटो वायरल हो रही है, इससे कियारा आडवाणी को बहुत ही ट्रोल किया गया है और इन फोटोस पर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट कर रखे हैं, इस साल जून के महीने में कियारा की कुछ तस्वीरें आई थी, उन तस्वीरों में वे ऐसे लग रही है, जैसे वे बिना  टॉप के समंदर के किनारे मिट्टी में लेटी हुई है तब से लगातार उनको ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन डब्बू रत्नानी ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया है। इंटरव्यू में उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैंने इस बारे में सोशल मीडिया पर देखा है, लेकिन सच्चाई कुछ और है कियारा इस फोटोशूट के दौरान टॉपलेस नहीं हुई थी, कैमरे का एक खास एंगल से उपयोग कर तस्वीरें ली गई थी, बल्कि तस्वीरों को इस तरह से लिया गया था कि वह तस्वीर में ग्लैमर लगे, वो टॉपलेस नहीं हुई थी, भले ही फोटो में महसूस ना होता होगा  उन्होंने टॉप पहन रखा है। डब्बू रत्नानी बहुत ही मशहूर फोटोग्राफर है, ये हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करती है, आपको बता दें कि इस साल कियारा के अलावा आलिया भट्ट, सनी लियोनी तथा अनन्या पांडे का भी फोटोशूट उन्होंने किया था।

Image source - Google search

सोशल मीडिया पर कियारा की जो फोटोस वायरल हो रही है जिनमें वह टॉपलेस दिखाई दे रही है, इन फोटोस को लेकर बहुत ही अजीबोगरीब कमेंट सामने आए हैं, तो चलिए जानते हैं इस पर कियारा का क्या कहना है, कियारा आडवाणी कुछ दिनों पहले अरबाज खान के टॉक शो में आई थी, वंहा उनसे उनको ट्रोल किए जाने के बारे में सवाल किए गए, उन्होंने कहा कि मैं इस तरफ ध्यान नहीं देती और इन फोटोस पर जो कमेंट आए है उनके बारे में उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ध्यान भी नहीं है, और कियारा के कैरियर की बात की जाए तो फिलहाल उनकी फिल्म शेरशाह रिलीज हुई है, जिनमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाइए दी है, इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, कियारा वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘जुग-जुग जियो’ में उनके साथ नजर आएंगी, जिसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोडी नजर आएगी, इसके अलावा यह कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ नाम की फिल्म मैं भी नजर आएंगी इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

Tags कियारा आडवाणी फोटो कियारा आडवाणी फोटो डब्बू रत्नानी फोटोशूट पोज डब्बू रत्नानी डब्बू रतनानी कैलेंडर 2021 डब्बू रत्नानी ने दिया जवाब टॉपलेस कपड़ों में बिना कपड़ों के बिना कपड़ों के Viral24
Share