Viral24-Logo
Commerce 12वीं की छात्रा बनी Famous हीरोइन, स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार WELCOME-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 76.2K | 490 | 2 years ago

Commerce 12वीं की छात्रा बनी Famous हीरोइन, स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार WELCOME

भागलपुर की 12वीं की छात्रा संचिता बसु आज है फेमस अभिनेत्री। स्कूल पहुंचने पर हुआ कुछ इस प्रकार स्वागत-

संचिता बसु भागलपुर के एक कॉमर्स स्कूल की 12वीं की छात्रा रही है। जब वह अपने स्कूल पहुंची तो उनका खूब स्वागत सत्कार किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी छात्रा का स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Commerce 12वीं की छात्रा बनी Famous हीरोइन, स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार WELCOME-image-6391d61f97ce4
Image source: google search

इसके अलावा स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका स्वागत किया। जब संचिता बसु स्कूल पहुंची तो उनके साथ पढ़ने वाले मित्रों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि संचिता बसु 12वीं विज्ञान की छात्रा है।

संचिता को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो के माध्यम से काफी उपलब्धियां मिली। संचिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है। संचिता की पहली फिल्म 2 सितंबर 2022 को रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। संचिता बसु की इस कामयाबी पर उनके चाहने वाले बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

संचिता बसु को स्कूल के सभी छात्रों और शिक्षकों के सानिध्य में प्रधानाध्यापक ने सम्मानित किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। संचिता बसु ने अन्य छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए अपने भाषण में अपने संघर्ष से भरे सफर के बारे में भी बताया।

इसके साथ ही संचिता बसु ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होगी। उनकी आने वाली फिल्म तमिल भाषा में बनने वाली है। स्कूल के मौजूदा स्टाफ और उनके सभी छात्रों ने संचिता बसु को आगामी फिल्म के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं।

आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री मैं फर्स्ट डे फर्स्ट शो से संचिता बसु को खो ख्याति प्राप्त हुई। इस फिल्म में संचिता बसु ने मुख्य किरदार निभाया। यह उनकी पहली फिल्म रही है। संचिता बसु भागलपुर में ही रहती हैं। इनका मूल निवास भागलपुर ही है। संचिता बसु तीन बहने हैं, जिनमें से उनकी छोटी बहन का नाम प्राची है और वही उनकी दूसरी बहन का नाम खुशी है। संचिता बसु की उपलब्धि को देखकर उनकी बहने भी काफी खुश हैं।

Tags sanchita basu south film actress tik-tok star
Share