Viral24-Logo
छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाने वाली इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट पर फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी अपनी जान, बॉयफ्रेंड को ही ले लिया गया हिरासत में...लव जिहाद?-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.4K | 1 | 2 years ago

छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाने वाली इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट पर फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी अपनी जान, बॉयफ्रेंड को ही ले लिया गया हिरासत में...लव जिहाद?

लव जिहाद? मरने से पहले ही एक्ट्रेस ने अपने मेकअप की स्टोरी इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की थी। इस केस को हैंडल कर रहे एसपी चंद्रकांत यादव ने कहा..

दोस्तों आपको यह खबर मिल चुकी होगी कि हाल ही में एक एक्ट्रेस जिन्होंने सुसाइड कर ली है जिनका नाम है तुनिषा शर्मा। इनके बीएफ शिजान खान को 4 दिन की पुलिस रिमांड में ले लिया गया है इनको आईपीसी धारा 306 के तहत अरेस्ट किया गया है। शिजान के वकील का कहना है कि मेरे क्लाइंट पर लगाए गए सभी आरोप गलत है केवल शक के आधार पर उन्हें अरेस्ट नहीं किया जा सकता है। तुनिषा शर्मा ने शूटिंग सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मरने से पहले ही एक्ट्रेस ने अपने मेकअप की स्टोरी इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की थी। इस केस को हैंडल कर रहे एसपी चंद्रकांत यादव ने कहा कि इस मामले पर एक्ट्रेस की मां ने सख्त कार्यवाही करने की सलाह दी है हम लगातार अपनी जांच कर रहे हैं एक्ट्रेस के बीएफ को भी 4 दिन की हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है उन्हें 28 दिसंबर को रिमांड में लिया गया था। शिजान ने बताया कि उनके मरने के पीछे का कारण  हैंगिंग है।

एसपी चंद्रकांत ने बताया रिपोर्ट की जांच से पता चला है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड ही किया है इन्होंने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दी है लव जिहाद मामले जैसी कोई भी बात हमारे सामने नहीं आई।शिजान और तुनिषा दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, थोड़े दिन  पहले दोनों का ब्रेकअप हुआ था, स्ट्रेस में आकर एक्ट्रेस ने सुसाइड कर ली। इस मामले की जांच चल रही है।

शिजान से भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है संडे के दिन शिजान को मुंबई की वसई कोर्ट में पेश किया गया जहां पुलिस ने शिजान से पूछताछ को लेकर मांग की।शिजान अब तक इस मामले में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर पाया है।

छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाने वाली इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट पर फांसी के फंदे पर लटक कर दे दी अपनी जान, बॉयफ्रेंड को ही ले लिया गया हिरासत में...लव जिहाद?-image-63aaebf8b83e2
google search

इस वजह से एक्टर को 4 दिन की रिमांड में लिया गया है तुनिषा एक पॉपुलर एक्ट्रेस थी। शनिवार के दिन इन्होंने सेट पर वॉशरूम के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एक्ट्रेस की मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में शिजान को अरेस्ट किया गया है।

Tags छोटी उम्र बड़ा नाम पॉपुलर एक्ट्रेस शूटिंग सेट एसपी चंद्रकांत शिजान खान तुनिषा शर्मा आईपीसी धारा 306
Share