Viral24-Logo
छोटा बच्चा डांस करते हुए गिर गया लेकिन मां ने जो किया, उसे देखकर आप भी हो जाओगे हैरान-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 286.4K | 2223 | 1 year ago

छोटा बच्चा डांस करते हुए गिर गया लेकिन मां ने जो किया, उसे देखकर आप भी हो जाओगे हैरान

लोगों के द्वारा आपने सुना होगा कि माता-पिता बच्चे के प्रथम गुरु होते हैं और वह अपनी बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से शिक्षा और जीवन जीना सिखाते हैं।

आप और हम जानते हैं कि आजकल के बच्चे अपने माता पिता को कुछ नहीं समझते हैं, वह अपने माता पिता के साथ बैठना तक पसंद नहीं करते हैं लेकिन माता-पिता कभी भी अपने बच्चों के साथ बुरा व्यवहार नहीं करते, अगर बच्चा कभी परीक्षा में फेल हो जाता है तो उनके मां-बाप उसका हौसला बढ़ाते हैं और उसे फिर से कोशिश करने के लिए कहते हैं, माता-पिता हमेशा अपने बच्चे के साथ ऐसा ही करते हैं लेकिन बच्चे कभी आपने मां बाप के बारे में नहीं सोचते है और हमेशा उनके साथ बदतमीजी करते रहते हैं।

छोटा बच्चा डांस करते हुए गिर गया लेकिन मां ने जो किया, उसे देखकर आप भी हो जाओगे हैरान-image-63fcc35e0ff00
image source-google search

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा एक शादी के फंक्शन में काफी बेहतरीन तरीके से और काफी कॉन्फिडेंस से "दिल बहलता है मेरा, आपके आ जाने" से गाने पर डांस कर रहा है।

वह छोटा बच्चा डांस करते करते अचानक जमीन पर गिर जाता है, जब उसकी मां को यह पता चलता है तो वह दौड़ती हुई अपने बच्चे के पास उसको संभालने के लिए चली जाती है और अपनी मां को देख वह बच्चा फिर से कॉन्फिडेंस में आ जाता है, बच्चे को खुश करने के लिए खुद उसकी मां ने उसके साथ डांस करना शुरू कर दिया और लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

छोटा बच्चा डांस करते हुए गिर गया लेकिन मां ने जो किया, उसे देखकर आप भी हो जाओगे हैरान-image-63fcc35e0ff00
image source-google search

मां के ऐसे करने से उस छोटे बच्चे को काफी प्रोत्साहन मिला और वह भी काफी कॉन्फिडेंस से डांस करने लगता है, अगर वह मां उस समय अपने बच्चे को संभालने नहीं आती तो शायद बच्चा उदास होकर बैठ जाता और उसका हौसला टूट जाता लेकिन मां के आ जाने से उसका हौसला बढ़ा, जिससे वह काफी बेहतरीन डांस करने लगा।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर काफी अच्छे-अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं, एक ने लिखा है कि "मां जैसा कोई नहीं होता" और यही दूसरे ने लिखा है कि "अगर मां ना हो तो हम सही रास्ते पर चल ही ना पाए"। तीसरे यूजर ने लिखा है कि"मां ने अपने बच्चे के साथ बहुत ही सही किया"। लोग मां की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।

Tags maa beta viral video social media comment users mothers love
Share