Viral24-Logo
चर्चा में रहे प्रीति के अफेयर शादी से पहले इन लोगों के साथ...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 547 | 8 | 3 years ago

चर्चा में रहे प्रीति के अफेयर शादी से पहले इन लोगों के साथ...

अभिनेत्री प्रीति जिंटा: शादी से पहले इन लोगों के साथ अफेयर! एक के खिलाफ कर चुकी छेड़छाड़ का मुकदमा...

दोस्तों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने समय में अपनी खूबसूरती और अपने चुलबुले अंदाज की वजह से दिलों पर राज किया है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं। जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दिया है उनमें से एक प्रीति जिंटा भी है। लेकिन आज उनके फिल्मी कैरियर पर बात नहीं करेंगे आज हम आपको बताते हैं।

Image source - Google search

उनके संबंध के बारे में प्रीति जिंटा कई सालों पहले फिल्मी दुनिया छोड़ चुकी है। यह फिलहाल आईपीएल की सबसे महंगी टीम की मालकिन है और इन्हें आईपीएल मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करते भी देखा जाता है। इन्होंने फिल्म ‘दिल से’ से 1998 में अपने करियर की शुरुआत की थी और जब बॉलीवुड की सुंदर अभिनेत्रियों की बात की जाती है। तो प्रीति जिंटा का भी नाम लिया जाता है। हालांकि प्रीति जिंटा फिल्मी दुनिया से दूर जा चुकी है। आपको यह भी बता देते हैं। कि इन्होंने कई पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है और जिस समय ये फिल्मों में काम करती थी। उस समय मशहूर भी बहुत हुई थी।

Image source - Google search

प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को जेने गुडइनफ से 42 साल की उम्र में शादी रचाई थी। लेकिन इससे पहले इनके संबंध कई ओर लोगों से भी रहे थे इससे पहले इनके संबंध इन 5 लोगों से रहे थे।

लार्स जेल्डसन - डेनमार्क के लार्स जेल्डसन से प्रीति जिंटा का अफेयर रह चुका है। यह भी इनकी जिंदगी में आए थे लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं रहा था और कुछ ही समय बाद यह दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद लार्स जेल्डसन ने एक्टर्स सुचित्रा से शादी कर ली। 

Image source - Google search

युवराज सिंह – युवराज सिंह के बारे में किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। 2008 मे युवराज सिंह प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। तभी युवराज सिंह और प्रीति जिंटा के अफेयर की चर्चा खबरों में थी और दोनों कई बार टीम के जीतने के बाद साथ ही दिखाई देते थे। लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। 

विक्रम चटवाल - यह नाम आपने पहले नहीं सुना होगा। लेकिन प्रीति जिंटा का अफेयर इनके साथ भी रह चुका है। यह एक बिजनेसमैन है। लेकिन इनका रिश्ता भी प्रीति जिंटा के साथ ज्यादा लंबा नहीं टिक सका और दोनों अलग हो गए।  

ब्रेट ली - ऑस्ट्रेलिया के मशहूर गेंदबाज ब्रेट ली का भी संबंध प्रीति जिंटा के साथ रह चुका है। इन दोनों को कई बार खुलेआम घूमते फिरते हुए देखा गया है प्रीति जिंटा ब्रेट ली का मैच देखने विदेशों में जाया करती थी। लेकिन कुछ दिन बाद इनका भी ब्रेकअप हो गया। 

नेस वाडिया – मशहुर बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ भी प्रीति जिंटा का रिलेशनशिप लंबे समय तक चला था और किंग्स इलेवन पंजाब टीम को प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने मिलकर ही खरीदा था। लेकिन इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो। गया और प्रीति जिंटा ने इन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जो केस कोर्ट में अभी भी चल रहा है।

Tags प्रीति जिंटा हसबैंड नेम प्रीति जिंटा का परिवार प्रीति जिंटा instagram प्रीति जिंटा age बॉलीवुड न्यूज़ आईपीएल मैच फिल्म दिल से युवराज सिंह वाइफ प्रीति जिंटा की शादी की फोटो
Share