Viral24-Logo
चंकी पांडे ने फराह खान को कहां नौटंकी की दुकान, इस पर फराह खान का जवाब-पहले अपनी बेटी को संभाल...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 802 | 0 | 2 years ago

चंकी पांडे ने फराह खान को कहां नौटंकी की दुकान, इस पर फराह खान का जवाब-पहले अपनी बेटी को संभाल...

चंकी पांडे ने फराह खान को कहा ओवरएक्टिंग, इस पर फराह खान ने लिखा-पहले अपनी बेटी को संभाल

फराह खान बोलने में सबकी उस्ताद है यह तो हम सब जानते है। इनकी बातें कभी-कभी ऐसी होती है कि लोग हंसने पर मजबूर हो ही जाते हैं हाल ही में अनन्या पांडे कलर्स के शो खतरा खतरा खतरा के शॉप पर पहुंची। यहां फराह खान ने एक फनी वीडियो बनाया और इसे अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया। अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने फराह की यह वीडियो देख कर कहा ओवरएक्टिंग। यह पोस्ट देखकर फराह ने भी एक हाजिर जवाब पोस्ट किया।

चंकी पांडे ने फराह खान को कहां नौटंकी की दुकान, इस पर फराह खान का जवाब-पहले अपनी बेटी को संभाल...-image-627cd8083664a
Image source - Google search

इस वीडियो में अनन्या मेकअप कर रही होती है वहां पर आप पहुंच जाती है और कहती है- तुम्हें फालतू में ही नेशनल अवार्ड मिला है यह सुनते ही अनन्या हंसने लगती है। इसके बाद फराह खान ने कहा मैं मजाक कर रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya ?? (@ananyapanday)

अनन्या ने भी है वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-50 रुपे कार्ड इसकी ओवरएक्टिंग के, फराह खान के साथ यह है अच्छा टाइम रहा। इसी वीडियो पर चंकी पांडे ने भी पोस्ट किया और लिखा-फरहा तुम्हारी एक्टिंग के लिए तो मैं ओवरएक्टिंग अवार्ड देना चाहिए। इसके तुरंत बाद फराह खान ने भी एक पोस्ट किया और लिखा- पहले अपने बेटी को तो संभाल लो।

अनन्या की अपकमिंग मूवी
अनन्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अनन्या विजय देव कुंडा के साथ लाइगर मूवी में नजर आने वाली है। अनन्या अपने वर्कआउट पर भी काफी ध्यान देती है इसी वजह से वह इतनी फिट है।
 

Tags Ananya Pande Chunky Pandey Farah Khan chanki Pande ne Udaya Farah Khan ka majak Khan ko kaha aur acting Farah Khan ko bataya nautanki ki dukaan Farah Khan ko bataya nautanki ki dukaan
Share