BY: SUMAN CHOUDHARY 2.3K | 7 | 2 years ago
वरग्रीन सॉन्ग “ओढ़नी ओढ़ के नाचूं” पर कमाल का डांस कर रही है इसने ब्राउन कलर का आउटफिट पहन रखा है...
दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं लोग फेमस होने के लिए गाने और डायलॉग के साथ एक्सपेरिमेंट कर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं कुछ भाग्यशाली होते हैं जो अपने टैलेंट के बलबूते पर फेमस भी हो जाते हैं आजकल शॉर्ट्स वीडियो का चलन है।
पुरुष तो पुरुष महिलाएं भी सोशल मीडिया पर बहुत हाईलाइट रहने लगी है हाल ही में एक डांसर का बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस वीडियो बहुत वायरल हो रहा है यह फेमस सॉन्ग “ओढ़नी ओढ़ के नाचूं” पर गजब का डांस कर रही है। डांसर ने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया हर किसी को इसका डांस बहुत पसंद आ रहा है।
ओढ़नी ओढ़ के नाचूं गाने पर डांसर ने दिखाए ठुमके
बॉलीवुड सोंग्स पर वीडियोस बनाना ट्रेंड में चल रहा है। हजारों वीडियोस में से कुछ वीडियोस ऐसे होते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं उन्हीं में से एक वीडियो है इस डांसर का जो इस एवरग्रीन सॉन्ग “ओढ़नी ओढ़ के नाचूं” पर कमाल का डांस कर रही है इसने ब्राउन कलर का आउटफिट पहन रखा है इसकी खूबसूरती देख लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं।
यह डांसर अपने डांस से लोगों के दिलों की धड़कन ए बढ़ा रही है यह अपने जोशीले अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई है इसका डांस इतना अच्छा था कि मौजूद लोग खड़े होकर नाचने लगे और इस पर पैसे फेंकने लगे। इसलिए अपने डांस से सोशल मीडिया का टेंपरेचर बढ़ा दिया।
इसके फेस एक्सप्रेशन डांस में चार चांद लगा रहे हैं। इसका हर एक स्टेप बहुत कमाल का है। इसका डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग कमेंट करके इसके डांस की तारीफ कर रहे हैं सभी को इसका यह डांस वीडियो पसंद आ रहा है लोग बार बार इसकी वीडियो को देख रहे।
बता दे यह डांस वीडियो SG studio नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है वीडियो को मिलियंस लोग देख चुके हैं वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 5.6 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं। यूजर लगातार इसके डांस पर हार्ट और फायर वाले इमोजीस पोस्ट कर रहे हैं।