Viral24-Logo
Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.5K | 0 | 2 years ago

Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्ट्रेस जिनकी छोटी सी गलती से इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा, जाने इस लिस्ट में कौन-कौन है

शुरु शुरु में जो बॉलीवुड आते ही अपनी पहली फिल्म करते हैं तो मीडिया उनकी पूरी जानकारी खंगालने में लगे रहते हैं। इनकी वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इनकी कुछ ऐसी फोटोस होती है जो विवाद का कारण बन जाती है। दोस्तों, आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस की तस्वीरें दिखाएंगें, जिनसे वे ट्रोल हो गई।

खिलाड़ी कुमार

Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल-image-627f33747bf48
Image source - Google search

बॉलीवुड के फेमस एक्टर फोटो एक इवेंट में ली गई है। इस इवेंट में एक जींस कैमरा एंड का प्रमोट कर रहे थे इसी बीच उन्होंने अपनी पैंट का बटन अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना से खुलवाया। आपको बता दें कि अक्षय को दी गई स्क्रिप्ट में यह पेंट का बटन एक मॉडल को खोलना था।

इस जींस के प्रमोद के चलते अक्षय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यहां तक कि एक आदमी ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में भी कर दी और अक्षय को पुलिस थाने जाना पड़ा।

कैटरीना कैफ

Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल-image-627f33747bf48
Image source - Google search

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ब्यूटीफुल हीरोइन कैटरीना कैफ मानी जाती है। इसलिए मीडिया की नजर में कैटरीना पर बनी रहती है। एक पार्टी के दौरान कैटरीना बहुत शराब पी और सही से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी इनके दोस्त इनको संभाल रहे थे।

इसी बीच एक फ्रेंड का हाथ और कैटरीना की ड्रेस के अंदर चला गया इसके चलते सोशल मीडिया पर कैटरीना को काफी ट्रॉल होना पड़ा।

रानी मुखर्जी और कैटरीना कैफ

Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल-image-627f33747bf48
Image source - Google search

यह फोटो पसीना और रानी मुखर्जी की है जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं लेकिन इस फोटो के पीछे का सच कुछ और ही है दोनों एक दूसरे के गले मिल रहे थे तभी कैमरा मैंने दूसरे एंगल से फोटो ली जिसमें दोनों किस करते दिख रहे हैं‌। इसमें किसी की गलती नहीं है लेकिन दर्शक बात बनाने से पीछे नहीं हटे।

Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल-image-627f33747bf48
Image source - Google search

अजय देवगन और ऐश्वर्या राय
इस फोटो में अजय और ऐश्वर्या एक अवॉर्ड शो में गले मिल रहे थे इसी बीच ऐश्वर्या ने अपनी आंखें बंद कर ली जिसके चलते ऐश्वर्या ने अजय को किस कर दिया। इस वजह से ऐश्वर्या को सोशल मीडिया पर बहुत दिनों तक ट्रॉल किया गया।

ऐश्वर्या ने चाहे गलती से ही अजय को किस किया लेकिन इस वजह से उन्हें बहुत शर्मिंदा होना पड़ा। ऐश्वर्या इस मामले में बहुत बुरी तरह से ट्रोल हुई।

अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय

Bollywood; स्टार के पांच विवादित फोटोज जो सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल-image-627f33747bf48
Image source - Google search

सब को तो पता है कि अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय है। इस फोटो में ऐश्वर्या अपने ससुर यानी कि अमिताभ बच्चन को किस कर रही थी लेकिन दूर से देखने पर पता चलता है कि यह अमिताभ बच्चन को लिप्स पर किस कर रही है। इस वजह से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए।

Tags Bollywood star ki panch vivadit photos social media per viral Akshay Kumar Katrina Kaif Rani Mukherjee aur Katrina Kaif Amitabh Bachchan aur Aishwarya Rai Ajay Devgan aur Aishwarya Bollywood industry ke gane Mane actors
Share