Viral24-Logo
बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने कि'सिंग सीन में इमरान हाशमी का तोड़ा रिकॉर्ड..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 658 | 1 | 2 years ago

बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने कि'सिंग सीन में इमरान हाशमी का तोड़ा रिकॉर्ड..

फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कि'सिंग सीन देने में इमरान हाशमी सबसे आगे रहे हैं, परंतु बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने तो उनका भी रिकॉर्ड तोड़ा।

फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कि'सिंग सीन देने में सबसे पहले इमरान हाशमी का नाम सबसे आगे आता है। इमरान हाशमी किसिंग सीन की वजह से हिंदी सिनेमा में काफी फेमस रहे हैं। परंतु बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं रही। ऐसे में देखा जाए तो बॉलीवुड में तमाम ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने लिपलॉक किसिंग सीन देकर बहुत जल्द एक अच्छा मुकाम हासिल किया। वैसे बात करें तो आजकल ऐसे सीन देना कलाकार के लिए एक आम बात बन गई है। पुराने समय में ऐसे सीन बहुत कम फिल्मों में देखने को मिलते थे। 

बोल्ड सीन की क्वीन सनी लियोनी

बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने कि'सिंग सीन में इमरान हाशमी का तोड़ा रिकॉर्ड..-image-623c7d861f8bd
Image source - Google search

पॉर्न स्टार रही सनी लियोनी मूवी 'रागिनी एमएमएस- 2' में अपना बोल्ड अवतार अपनाया था। जब लिपलॉक की बात करें तो सनी लियोनी ने फिल्म संध्या मृदुल में किसिंग सीन भी किए थे।

पीछे नहीं रही निया भी

बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने कि'सिंग सीन में इमरान हाशमी का तोड़ा रिकॉर्ड..-image-623c7d861f8bd
Image source - Google search

निया शर्मा की अगर बात की जाए तो वह किसी के पहचान की मोहताज नहीं। अंग प्रदर्शन की बात करें तो मानो उन्होंने इस मामले में तो पीएचडी कर रखी है। Tv जगत की बोल्ड अदाकारा निया शर्मा ने भी ‘ट्विस्टेड’ में अपनी फीमेल को-स्टार के साथ लिपलॉक सीन दिए हैं।

फीमेल ईशा और अमृता के बीच लिपलॉक

बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने कि'सिंग सीन में इमरान हाशमी का तोड़ा रिकॉर्ड..-image-623c7d861f8bd
Image source - Google search

आपको बता दें फिल्म गर्लफ्रेंड में ईशा देओल ने अमृता राव के संग काफी बोल्ड सीन दिए हैं। अब बता दे फिल्म भले ही ना चली हो परंतु इनके फिल्माए गए सीन काफी चर्चा में रहे।

शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हाड़ी

बॉलीवुड की इन अदाकाराओं ने कि'सिंग सीन में इमरान हाशमी का तोड़ा रिकॉर्ड..-image-623c7d861f8bd
Image source - Google search

आपको बता दें आजकल सीरीज लोगों के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। इनमें हुस्न और किसिंग आदि के सीन ना हो तो मानो वेब सीरीज ही अधूरी रहे। 'ह्यूमन' जिसका नाम रखा है। इसमें कीर्ति कुल्हाड़ी और शेफाली शाह के बीच जबरदस्त किसिंग सीन फिल्माए गए हैं। इन सीन की वजह से इन सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी है।

Tags इमरान हाशमी बॉलीवुड अदाकारा अभिनेत्री एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री रिकॉर्ड छोड़ा पीछे सनी लियोनी सैफाली शाह और कृति कुल्हाड़ी निया शर्मा ईशा और अमृता
Share