Viral24-Logo
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और यूट्यूबर अमित भड़ाना जल्द ही एक साथ दिखने वाले हैं नए प्रोजेक्ट में, अमित भड़ाना ने शेयर की कुछ तस्वीरें...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 676 | 0 | 2 years ago

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और यूट्यूबर अमित भड़ाना जल्द ही एक साथ दिखने वाले हैं नए प्रोजेक्ट में, अमित भड़ाना ने शेयर की कुछ तस्वीरें...

बॉलीवुड की फेमस और गॉर्जियस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने यूट्यूबर अमित भड़ाना से मिलाया हाथ, नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आए दोनों सितारे!

दोस्तों बॉलीवुड की फेमस और गॉर्जियस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में इनके साथ सिद्धार्थ चतुर्वेदी और इशान खट्टर भी लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर गुरमीत सिंह है। फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाले हैं। कैटरीना पॉपुलर कॉमेडियन और यूट्यूबर अमित भड़ाना के साथ एक नए प्रोजेक्ट में जल्दी ही काम करेगी ।

अमित भड़ाना ने सोशल मीडिया पर कैट की कुछ फोटोस अपलोड की जिसके बाद कैटरीना ने इन फोटोस को री-शेयर भी किया। अमित ने अपने इंस्टा पर कैट के साथ अपनी तीन फोटोस अपलोड की। फोटोस में दोनों हंसते हुए तरह तरह के पोज दे रहे हैं।

फोटो शेयर कर अमित भड़ाना ने लिखा- आज यह हुआ, उफ्फ, बहुत अच्छा और शानदार दिन और उतना ही अच्छा इंसान। बता दे अमित भड़ाना की इस पोस्ट को कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर भी किया और कैप्शन में लिखा- जल्द ही कुछ नया आएगा। इससे साफ है कैटरीना कैफ और अमित भड़ाना एक प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं यह एक प्रोजेक्ट वीडियो होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:-https://viral24.in/category/bollywood/skool-ki-ladaki-ne-jab-bhojpuri-gana-suna-to-hui-bekaabu-aur-kiya-gajab-ka-dans

अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह वीडियो फोन भूत के प्रमोशन के लिए है या नए प्रोजेक्ट के लिए। दोनों ने अभी तक इस बारे में खुलकर बात नहीं की है बता दे अमित भड़ाना एक यूट्यूबर है जो कॉमेडी वीडियोस बनाते हैं इनकी यूट्यूब चैनल पर 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

बता दे इनको 2019 में बेस्ट यूट्यूबर क्रिएटर का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है।

Tags बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ यूट्यूबर अमित भड़ाना
Share