Viral24-Logo
ब्लू कलर की ड्रेस पहन कोमल रंगीली ने बॉलीवुड के एवरग्रीन सॉन्ग पर दी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, कमेंट्स की लग गई झड़ी..-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 1.3K | 1 | 2 years ago

ब्लू कलर की ड्रेस पहन कोमल रंगीली ने बॉलीवुड के एवरग्रीन सॉन्ग पर दी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, कमेंट्स की लग गई झड़ी..

बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग "तू पागल प्रेमी आवारा" पर कोमल रंगीली ब्लू ड्रेस में डांस करती हुई बहुत कातिल लग रही हैं , देखें वीडियो

दोस्तों सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियोस अपलोड की जाती है इन दिनों हरियाणवी गानों पर डांस वीडियोस बनाना ट्रेंड में चल रहा है लोग नए नए सॉन्ग्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। हरियाणा की फेमस डांसर कोमल रंगीली का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है इसमें इन्होंने नीले कलर का घाघरा पहन रखा है और यह बहुत ही एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दे रही है।

ब्लू ड्रेस में यह डांस करती हुई बहुत कातिल लग रही हैं यह बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग "तू पागल प्रेमी आवारा" पर बहुत शानदार डांस कर रही हैं जिसने भी इनके डांस को देखा वह देखता ही रह गया। साफ शब्दों में कहे तो जिसने इनके डांस को देखा उसकी आंखें कोमल रंगीली पर ही जा टिकी।

यह स्टेज पर बहुत शानदार डांस कर रही हैं लोग इनके डांस के दीवाने हुए जा रहे हैं बता दे यह वीडियो “Komal Sharma official” नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अब तक एक लाखों लोग देख चुके हैं और लगभग 46 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को अब तक लाइक भी कर चुके हैं। उनके फैंस लगातार कमेंट कर इन के डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-डांस ठीक-ठाक कर लेती हो।

Tags ब्लू कलर ड्रेस कोमल रंगीली बॉलीवुड एवरग्रीन सॉन्ग एनर्जेटिक परफॉर्मेंस
Share