एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने बि'किनी लुक को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है।
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने बि'किनी लुक को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में काजल अग्रवाल ने पुल में एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। काजल की यह तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काजल अग्रवाल ब्लैक बि'कनी में पानी के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर की है।
काजल अग्रवाल की बि'कनी की कीमत की बात करें तो यह ookioh नाम के ब्रांड की है। इस बि'कनी के टॉप और बॉटम दोनों की कीमत 50 यूएस डॉलर है। लगभग 3715 रूपए है यानी इस की कुल कीमत 7000 रूपए है। इसे आप ookioh, कीे वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं।
पिछले साल काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी हुई थी। काजल की शादी के खूब चर्चे हुए थे। उनके हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी, काजल अग्रवाल अपने सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ समय पहले उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी। वैसे ही इन दिनों वह अपने पति गौतम के साथ छुट्टियां मना रही हैं।
थोड़े दिनों पहले काजल ने शादी के बाद पहली बार हरयाली तीज सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर वह अपनी माँ के घर गई थी और रिश्तेदारों से मिली थी। उसके बाद से काजल छुट्टी पर है। काजल अग्रवाल साउथ की मशहूर एक्ट्रेस है। इन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है।