Viral24-Logo
बि'कनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 17.5K | 92 | 1 year ago

बि'कनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने बि'किनी लुक को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है।

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने बि'किनी लुक को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। हाल ही में काजल अग्रवाल ने पुल में एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। काजल की यह तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। 

बिकनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-image-641c664290814
Source by Google

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काजल अग्रवाल ब्लैक बि'कनी में पानी के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

बिकनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-image-641c664290814
Source by Google
बिकनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-image-641c664290814
Source by Google

काजल अग्रवाल की बि'कनी की कीमत की बात करें तो यह ookioh नाम के ब्रांड की है। इस बि'कनी के टॉप और बॉटम दोनों की कीमत 50 यूएस डॉलर है। लगभग 3715 रूपए है यानी इस की कुल कीमत 7000 रूपए है। इसे आप ookioh, कीे वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं। 

बिकनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-image-641c664290814
Source by Google

पिछले साल काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी हुई थी। काजल की शादी के खूब चर्चे हुए थे। उनके हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी, काजल अग्रवाल अपने सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ समय पहले उनकी तस्वीरें वायरल हुई थी। वैसे ही इन दिनों वह अपने पति गौतम के साथ छुट्टियां मना रही हैं।

बिकनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-image-641c664290814
Source by Google

 
थोड़े दिनों पहले काजल ने शादी के बाद पहली बार हरयाली तीज सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर वह अपनी माँ के घर गई थी और रिश्तेदारों से मिली थी। उसके बाद से काजल छुट्टी पर है। काजल अग्रवाल साउथ की मशहूर एक्ट्रेस है। इन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है। 

बिकनी पहनकर काजल अग्रवाल ने दिए पोज़ वायरल हुई फोटोज।-image-641c664290814
Source by Google

Tags kajal agarwal kajal agarwal husband
Share