Viral24-Logo
बिग बॉस सीजन में हुई राखी सावंत की एंट्री, लाल साड़ी पहने, माथे पर टीका आंखों में काजल और फैली हुई लिपस्टिक लगाकर मंजूलिका का डरावना लुक किया रीक्रिएट...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 2K | 3 | 2 years ago

बिग बॉस सीजन में हुई राखी सावंत की एंट्री, लाल साड़ी पहने, माथे पर टीका आंखों में काजल और फैली हुई लिपस्टिक लगाकर मंजूलिका का डरावना लुक किया रीक्रिएट...

राखी सावंत अपने अतरंगी तरीकों के लिए जानी जाती हैं यह हमेशा सुर्खियों में रहती है। बिग बॉस के मराठी शो में इनका स्टाइल देख हर कोई डर गया, राखी मंजुलिका बनी

दोस्तों एक्ट्रेस राखी सावंत सबकी चहीती है इन्होंने बिग बॉस घर में सबसे अच्छे पल बिताए और यह घर उन्हें रास भी बहुत आता है यह बहुत से सीजन में बतौर कंटेस्टेंट जा चुकी है। यह लोगों का मनोरंजन करने में हमेशा आगे रहती है। बिग बॉस 16 सीजन में राखी सावंत की एक बार फिर से एंट्री हो गई है लेकिन यह  मराठी शो है। जहां एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने के लिए राखी सावंत आ गई हैं।

राखी सावंत अपने अतरंगी तरीकों के लिए जानी जाती हैं यह हमेशा सुर्खियों में रहती है। बिग बॉस के मराठी शो में इनका स्टाइल देख हर कोई डर गया इस शो में राखी मंजुलिका बनी हुई है घर के अंदर तो अंदर बाहर वाले भी राखी का यह कारनामा देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। भूल भुलैया फिल्म में मंजूलिका का किरदार बहुत फेमस हुआ था राखी सावंत ने इसी लुक को रिक्रिएट किया जिसे देख घरवाले हंस हंस के लोटपोट हो रहे हैं।

राखी सावंत का यह मंजूलिका का वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है । राखी ने लाल कलर के कपड़े पहन रखे हैं सर पर टीका लगा है जो सर पर फैल रहा है आंखों में काजल भी फैला हुआ है इनका मेकअप बहुत भयानक दिख रहा है डार्क लिपस्टिक भी फैली हुई है। राखी सावंत अचानक बेड से उठ जाती है और मराठी बोलने लगती है जीभ निकालते हुए भूत वाली एक्टिंग करने लग जाती है।

राखी सावंत अपने इस लुक के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं बीते दिनों इन्हें अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ कैप्चर किया गया था। राखी सावंत ने कहा आदिल की वजह से वह फिगर फ्लांट होने वाले कपड़े नहीं पहन रही हैं। राखी ने बताया वह आदिल के साथ बहुत से इवेंट अटेंड कर चुकी है।

Tags लाल कपड़े खतरनाक मेकअप बिखरे बाल राखी सावंत मंजुलिका
Share