Viral24-Logo
बिग बॉस के घर में कई बार हो चुका है, ऊर्फी जावेद ने कही बात, खुद सलमान भी है इसमें शामिल...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 740 | 0 | 2 years ago

बिग बॉस के घर में कई बार हो चुका है, ऊर्फी जावेद ने कही बात, खुद सलमान भी है इसमें शामिल...

उर्फी जावेद ने किया खुलासा बिग बॉस के घर में होता है, 2 घंटे हुआ था मेरे साथ, बॉलीवुड अभिनेता सलमान भी होते हैं इसमें शामिल...

आजकल दर्शकों को बिग बॉस में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, टीवी शो के कंटेस्ट बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ जाता है। गुजरें दिनों में बिग बॉस के एक एपिसोड में शमिता शेट्टी और उनके बॉयफ्रेंड को लेकर काफी बातें वायरल हुई थी।

बिग बॉस के घर में कई बार हो चुका है, ऊर्फी जावेद ने कही बात, खुद सलमान भी है इसमें शामिल...-image-624585be4d10f
Image source - Google search

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें Big-boss को फिल्म डायरेक्टर करण जोहार होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं बिग बॉस को चालू हुए अभी 12 दिन से अधिक समय बीत चुका हैं। कलाकारों के लिए मिशन का दौर प्रारंभ हो चुका है बिग-बॉस और ओटीटी से बाहर होने वाली कलाकार उर्फी थी। जैसे ही टीवी कलाकार ऊर्फी जावेद को बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखाया गया तो उर्फी ने बिग- बॉस के काले कारनामों का झंडा उजागर कर दिया।

दोस्तों आपको बता दें उर्फी जावेद का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बिग बॉस का आखिरी एपिसोड दिखाया गया है इस वीडियो में उर्फी जावेद शो में मौजूद थी। वहां रहते शो के बारे में उर्फी ने कई हैरान करने वाली बातें बताई। इस वीडियो के दौरान उर्फी ने यह दावा किया है कि bigg Boss के घर में 2 घंटे से'क्स हुआ ।

बिग बॉस के घर में कई बार हो चुका है, ऊर्फी जावेद ने कही बात, खुद सलमान भी है इसमें शामिल...-image-624585be4d10f
Image source - Google search

अदाकारा उर्फी जावेद कहती हैं कि bigg boss के घर में काम कर रहे आर्टिस्ट जीशान खान ने उर्फी को उस वक्त हैरानी में डाला। जब जीशान खान ने अचानक से किनारा कर लिया। और दिव्या अग्रवाल के साथ अपनी जोड़ी बनाई। जिस कारण उर्फी को वहां से हटना पड़ा और elimination से बचने के लिए उर्फी को 45 मिनट तक दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म होना पड़ा। इस दौरान ऊर्फी जावेद ने जाने अनजाने में बहुत कुछ ऐसा बोल दिया। जिसे मेकर्स ने वीडियो से तुरंत हटा दिया। 

Tags बिग बॉस टीवी शो मशहूर डायरेक्टर करण जौहर टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद Zeeshan Khan bigg Boss . Elimination perform
Share