Viral24-Logo
बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन की 12 दिन की शादी ने बनाया उन्हें करोड़पति, 6 बार शादी कर चुकी...-banner
mustkim chopdar Author photo BY: MUSTKIM CHOPDAR 843 | 4 | 1 year ago

बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन की 12 दिन की शादी ने बनाया उन्हें करोड़पति, 6 बार शादी कर चुकी...

12 दिन की शादी दे गई 81 करोड़ की वसीहत, हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन इन दिनों चर्चा में बनी हुई है तलाक से हुई मालामाल,

दोस्तों हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन इन दिनों चर्चा में बनी हुई है यह बिग बॉस फॉर में भी नजर आ चुकी है। पामेला 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस है अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती है बता दे यह 6 बार शादी कर चुकी है। पामेला एक बार फिर से अपने हस्बैंड की संपत्ति को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।

बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन की 12 दिन की शादी ने बनाया उन्हें करोड़पति, 6 बार शादी कर चुकी...-image-63dd0ff73b6a4
Google search 

दोनों की शादी को अभी 12 दिन हुए हैं। 12 दिन की इस शादी में पामेला को करोड़पति बना दिया है एक्ट्रेस दे हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से शादी की यह अपनी एक्स वाइफ पामेला को 10 मिलीयन डॉलर्स देने वाले हैं यानी की 81 करोड़ 51 लाख रुपए।

बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन की 12 दिन की शादी ने बनाया उन्हें करोड़पति, 6 बार शादी कर चुकी...-image-63dd0ff73b6a4
Google search 

जॉन पीटर्स और पामेला दोनों अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में बने हुए थे दोनों की शादी लगभग 12 दिन चली। खबरों की मानें तो दोनों 1980 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे दोनों ने 20 जनवरी 2020 को शादी की।

बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन की 12 दिन की शादी ने बनाया उन्हें करोड़पति, 6 बार शादी कर चुकी...-image-63dd0ff73b6a4
Google search 

पामेला 6 बार शादी कर चुकी है जॉन इनके 5th हस्बैंड है। दोनों की शादी का कोई लीगल प्रूफ नहीं है दोनों 5 दिन साथ रहे दोनों बिना लीगल प्रोसेस के अलग हो रहे। इंटरव्यू के दौरान जॉन ने कहा-ब्यूटीफुल लेडीस आपको हर जगह मिल जाएगी, मैं आराम से लड़की चुन सकता था। मैं पामेला को 35 साल से चाहता था।

बिग बॉस 4 में नजर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन की 12 दिन की शादी ने बनाया उन्हें करोड़पति, 6 बार शादी कर चुकी...-image-63dd0ff73b6a4
Google search 

इंटरव्यू के दौरान जॉन ने कहा कि अपनी प्रॉपर्टी का 10 मिलियन डॉलर एक्सवाइफ पामेला को देने वाला हूं। यह पैसे पामेला के ही रहेंगे चाहे वह इन पैसों को एक्सेप्ट करें या ना करें मैं पामेला को हमेशा चाहता रहूंगा।

Tags Bigg Boss फेम Pamela Anderson तलाक मालामाल 12 दिन की शादी दे गई 81 करोड़ वसीहत
Share