Viral24-Logo
बिग बॉस 16 सीजन का नया प्रोमो जारी, अनिल कपूर और स्टैंड का मस्ती भरा वीडियो वायरल, अनिल ने स्टैन की भाषा सीखी...-banner
Suman Choudhary Author photo BY: SUMAN CHOUDHARY 6.8K | 52 | 1 year ago

बिग बॉस 16 सीजन का नया प्रोमो जारी, अनिल कपूर और स्टैंड का मस्ती भरा वीडियो वायरल, अनिल ने स्टैन की भाषा सीखी...

बिकलर्स टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस का हाल ही में अगले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया गया है,

दोस्तों लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 का नया प्रोमो सामने आया है लोग सो के अगले एपिसोड देखने के लिए उत्सुक हो गए हैं शो में ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है और शो के कंटेस्टेंट की टेंशन बढ़ रही है इसी बीच शो में कुछ मस्ती भरे दृश्य भी देखने को मिले। हाल ही में शो में अनिल कपूर पहुंचे वह शो के कंटेस्टेंट से मिले । शो में सलमान की जगह होस्ट बनकर फराह खान आई।

कलर्स टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बिग बॉस का हाल ही में अगले एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जहां अनिल कपूर और फराह खान घर के अंदर पहुंचे और घर के सदस्यों के साथ बहुत मस्ती की अनिल कपूर ने घर के अंदर झक्कास बोल के कदम रखा फराह ने सभी कंटेस्टेंट से बात की।

शो मे मस्ती के दौरान अनिल कपूर ने स्टैन से उनकी लैंग्वेज सीखने को कहा।अनिल ने कहा- क्या रैपर उनसे अच्छा बोल सकता है दोनों अपने अपने तरीके से बोलते हैं अनिल स्टैन की बातों पर हंसने लग जाते हैं स्टैन अपने बाल अनिल के चेहरे पर लगाते हैं तो वह अजीब सा चेहरा बना लेते हैं जिसे देखकर फराह खान हंसने लगती है। फरहा इससे पहले भी शादी से मिलने बिग बॉस घर में पहुंची थी लेकिन अब साजिद शो से बाहर हो चुके हैं।

Tags बिग बॉस 16 प्रोमो Video अनिल कपूर एमसी स्टेन भाषा
Share