Viral24-Logo
बी टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का आदिवासी लुक आया सामने, हॉटनेस देख पिघले लोग...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 2.9K | 3 | 1 year ago

बी टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का आदिवासी लुक आया सामने, हॉटनेस देख पिघले लोग...

जैकलीन फर्नांडिज के आदिवासी लुक से जीता सबका दिल, अंदाज में लगाया बोल्डनेस का तड़का

दोस्तों जैकलिन फर्नांडिस आपने प्रोफेशनल लाइफ के बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती है यह अपने स्टाइलिश फोटोशूट के चलते सुर्खियों में बनी रहती है एक बार फिर से जैकलिन का नया लुक सामने आया है जिसमें यह बेहद खूबसूरत लग रही है इनका यह अंदाज बेहद अलग है।
जैकलिन किसी न किसी वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है इस बार जैकलिन ने अपने नएलुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है इनका यह लुक इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ ही समय पहले  जैकलिन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की है फोटोस में जैकलिन अलग-अलग पोज देते नजर आ रही हैं इनका यह आदिवासी लुक बेहद यूनिक है।
इस फोटो में जैकलीन ने शॉर्ट स्कर्ट और वन शोल्डर ब्लाउज पहन रखा है जिस पर वेदर वर्क किया गया है इन्होंने हाई हील्स पहन रखी है कपड़ों के साथ मैचिंग करते हुए ज्वेलरी पहनी है।
अपने हॉट अंदाज से जीता सबका दिल

बी टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का आदिवासी लुक आया सामने, हॉटनेस देख पिघले लोग...-image-64bb88aae73b8
Google search

जैकलिन ने न्यूड लिपस्टिक लगा रखी है स्मोकी आइज और शटल बेस मेकअप करवा रखा है बालों को खुला कर रखा है इस लुक में जैकलीन बहुत ही गॉर्जियस दिख रही है इनका यह लुक कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया।
फिल्मफेयर में जैकलीन ने किया कमाल का डांस

बी टाउन की गॉर्जियस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का आदिवासी लुक आया सामने, हॉटनेस देख पिघले लोग...-image-64bb88aae73b8
Google search


हाल ही में 68 वे फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में जैकलिन अपने डांस का जलवा बिखेरते हुए नजर आई थी जैकलिन बहुत ही खूबसूरती से स्टेज पर कमाल की डांस परफॉर्मेंस दीं। इस अवॉर्ड शो में इन्होंने सिल्वर सिक्वेंस वाली ड्रेस कैरी कर रखी थी।
बहुत जल्द ही बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी जैकलीन


एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो यह बहुत जल्द फिल्म क्रैक की शूटिंग में बिजी होने वाली है इस फिल्म में इनके अपोजिट विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े एक्टर लीड रोल में होंगे।  इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म फतेह में भी काम करते हुए नजर आएंगी।

Tags जैकलीन फर्नांडिज आदिवासी लुक खींचा ध्यान फिल्मफेयर
Share