Viral24-Logo
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली और अरविंद अकेला कुल्लू की शादी की तस्वीरें हुई वायरल यूजर बोले- निरहुआ का क्या होगा..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 2.4K | 22 | 1 year ago

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली और अरविंद अकेला कुल्लू की शादी की तस्वीरें हुई वायरल यूजर बोले- निरहुआ का क्या होगा..

निरहुआ का दिल तोड़कर Amrapali Dubey बनी कल्लू की दुल्हनिया? 10वीं फेल से एक्ट्रेस ने रचाई शादी!

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है यह अपनी बेबी बंप की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है यह अपनी शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में लगातार बनी हुई है। हमारे पास खबर आई है कि आम्रपाली ने ‌ निरहुआ का दिल तोड़ कर किसी और से शादी रचा ली है इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अम्रपाली दुल्हन के अवतार में देखी जा सकती है।

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली और अरविंद अकेला कुल्लू की शादी की तस्वीरें हुई वायरल यूजर बोले- निरहुआ का क्या होगा..-image-63d3bf95c804f
google search

एक्ट्रेस के साथ अरविंद अकेला कल्लू भी है तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है कि आम्रपाली ने अरविंद के साथ शादी कर ली है सोनू की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है फैंस यह तस्वीरें देख हैरान रह गए। फोटो में एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में शादी के मंडप के पास खड़ी है अरविंद अम्रपाली को पीछे से पकड़ कर फेरे की एक रस्म पूरी करते दिख रहे है।

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली और अरविंद अकेला कुल्लू की शादी की तस्वीरें हुई वायरल यूजर बोले- निरहुआ का क्या होगा..-image-63d3bf95c804f
google search

यह शादी देख दोनों के फैंस चौक गए फैंस लगातार कमेंट कर कह रहे हैं;-अब निरहुआ का क्या होगा? आज हम आपको इन तस्वीरों की पीछे की सच्चाई से रूबरू करवाने वाले हैं दोनों की यह शादी की तस्वीरें फिल्म शादी मुबारक के सेट से वायरल हो रही है, फिल्म में दोनों लीड रोल में हैं।

Google search

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें एक्टर आम्रपाली एक ग्रैजुएट जिला टॉपर का रोल प्ले कर रही है जबकि अरविंद 10वीं फेल एक व्यक्ति का रोल प्ले कर रहे हैं दोनों की शादी हो जाती है लेकिन बाद में अम्रपाली को पता  है कि उसके हस्बैंड 10वीं फेल है जिसके बाद अम्रपाली को बड़ा झटका लगता है फिल्म की आगे की कहानी बहुत मजेदार है।

Google search

बता दे फिलहाल एक्ट्रेस आम्रपाली ने अभी तक शादी नहीं की है यह महज उनकी फिल्म का एक पोस्टर है इनकी फिल्म शादी मुबारक बहुत जल्द ही थियेटर्स में आने वाली है। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों एक्टर निरहुआ से जोड़ा जा रहा है दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं।

Tags निरहुआ Amrapali Dubey कल्लू की दुल्हनिया 10वीं फेल एक्ट्रेस शादी
Share