BY: PARVEEN NEHRA 4K | 1 | 2 years ago
कुछ दिन पहले रिलीज हुई भगवत केसरी फिल्म इन दिनों काफी चर्चा का विषय है
अगर हम साउथ की मूवी की बात करें तो वह काफी ज्यादा पॉपुलर रहती है ओर ऐसा ही हुआ है नंदपुरी बालकिशन की भागवत केसरी फिल्म के साथ वह बॉक्स ऑफिसपर रिलीज होते ही मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही इस फिल्म ने पहले दिन की 16.6 करोड़ की कमाई की है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तीसरे दिन भागवत केसरी फिल्म ने 8 करोड रुपए का कलेक्शन किया था, जिससे इसका 3 दिन का कलेक्शन 31.60 करोड़ हो गया है|
भागवत केसरी फिल्म में काम करने वाले कुछ ऐसी एक्ट्रेस बालकृष्ण काजल अग्रवाल श्री लीला अर्जुन रामपालइन एक्ट्रेसेस ने काफी ज्यादा बेहतरीन किरदार निभाया है|
भगवत केसरी फिल्म में कहानी कुछ इस प्रकार की है की भागवत के सीन ने एक पुरानी दुश्मन के साथ अधूरा काम किया था और उसे एक युवा लड़की की प्रवेश करने और उसे भारतीय सेवा में शामिल होने के लिए मजबूत बनाने का काम सोपा भी था|
नंदपुरी बालकिशन की भागवत केसरी गुरुवार को दुनिया भर में रिलीज कर दी गई थी और इसके साथ है लो फिल्म विजय की भी रिलीज कर दी गई थी यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धूम मचा रही है ऑडियंस को भागवत केसरी का रिस्पांस है अच्छा मिल रहा था|भागवत केसरी मूवी नेतीसरे दिन ही 31.60 करोड रुपएका प्रॉफिट किया था| वही देखा जाए तो विजय की लो मूवी भी टिक नहीं पाई भागवत केसरी के आगे |