Viral24-Logo
भगवत केसरी फिल्म थिएटर में मचा रही है धूम, 3 दिनों का कलेक्शन देखकर हो जाओगे हैरान....-banner
Parveen Nehra Author photo BY: PARVEEN NEHRA 1.9K | 0 | 10 months ago

भगवत केसरी फिल्म थिएटर में मचा रही है धूम, 3 दिनों का कलेक्शन देखकर हो जाओगे हैरान....

कुछ दिन पहले रिलीज हुई भगवत केसरी फिल्म इन दिनों काफी चर्चा का विषय है

अगर हम साउथ की मूवी की बात करें तो वह काफी ज्यादा पॉपुलर रहती है ओर ऐसा ही हुआ है नंदपुरी बालकिशन की भागवत केसरी फिल्म के साथ वह बॉक्स ऑफिसपर रिलीज होते ही मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया है, साथ ही इस फिल्म ने पहले दिन की 16.6 करोड़ की कमाई की है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तीसरे दिन भागवत केसरी फिल्म ने 8 करोड रुपए का कलेक्शन किया था, जिससे इसका 3 दिन का कलेक्शन 31.60 करोड़ हो गया है|

भागवत केसरी फिल्म में काम करने वाले कुछ ऐसी एक्ट्रेस बालकृष्ण काजल अग्रवाल श्री लीला अर्जुन रामपालइन एक्ट्रेसेस ने काफी ज्यादा बेहतरीन किरदार निभाया है|

भगवत केसरी फिल्म में कहानी कुछ इस प्रकार की है की भागवत के सीन ने एक पुरानी दुश्मन के साथ अधूरा काम किया था और उसे एक युवा लड़की की प्रवेश करने और उसे भारतीय सेवा में शामिल होने के लिए मजबूत बनाने का काम सोपा भी था|

Google search

नंदपुरी बालकिशन की भागवत केसरी गुरुवार को दुनिया भर में रिलीज कर दी गई थी और इसके साथ है लो फिल्म विजय की भी रिलीज कर दी गई थी यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा धूम मचा रही है ऑडियंस को भागवत केसरी का रिस्पांस है अच्छा मिल रहा था|भागवत केसरी मूवी नेतीसरे दिन ही 31.60 करोड रुपएका प्रॉफिट किया था| वही देखा जाए तो विजय की लो मूवी भी टिक नहीं पाई भागवत केसरी के आगे |



 

Tags भागवत केसरी भागवत केसरी मूवी टीजर bhagavanth kesari भगवंत केसरी मूवी
Share