Viral24-Logo
बाहुबली की देव सेना अब नहीं रही पहले जैसी फिट एंड फाइन, मोटापा और वजन बढ़ने की वजह से फिल्मों में हुआ भारी नुकसान-banner
Ankit Jangir Author photo BY: ANKIT JANGIR 5.6K | 40 | 1 year ago

बाहुबली की देव सेना अब नहीं रही पहले जैसी फिट एंड फाइन, मोटापा और वजन बढ़ने की वजह से फिल्मों में हुआ भारी नुकसान

बॉलीवुड की फिल्मों से कहीं ज्यादा पिछले कुछ समय में दक्षिण भारत की अभिनेत्रियों की खूबसूरती की काफी ज्यादा तारीफ देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है

बॉलीवुड की फिल्मों से कहीं ज्यादा पिछले कुछ समय में दक्षिण भारत की अभिनेत्रियों की खूबसूरती की काफी ज्यादा तारीफ देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड की अभिनेत्रियां जहां हु'स्न की नुमाइश करती हैं  वहीं दक्षिण भारत की अभिनेत्री खुद को संस्कारी रखने में यकीन रखती हैं। दक्षिण भारत में अनुष्का शेट्टी सबसे खूबसूरत अभिनेत्री है। इनकी अदाएं लोगों को खूब पसंद आती हैं। अनुष्का शेट्टी ने जिस प्रकार बाहुबली में देव सेना का किरदार निभाया है आज भी लोगों को अच्छी तरीके से याद है। इस फिल्म के बाद अनुष्का शेट्टी फिल्मों में नजर नहीं आई। लेकिन इन दिनों जैसे ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई तो लोग हैरान हो गए। सोशल मीडिया में सामने आई अनुष्का शेट्टी की फोटो में अनुष्का का वजन और मोटापा काफी बढ़ा हुआ था। फिल्मों से दूर होते  ही अनुष्का शेट्टी का वजन बहुत तेजी से बढ़ गया और लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं। 

बाहुबली की देव सेना अब नहीं रही पहले जैसी फिट एंड फाइन, मोटापा और वजन बढ़ने की वजह से फिल्मों में हुआ भारी नुकसान-image-63ff43d47c639
Source by Google


बाहुबली फिल्म में देवसेना बनकर लोगों के दिलों को जीतने वाली अनुष्का शेट्टी अपनी नई तस्वीरों की वजह से फिर से चर्चा में आ गई है। जिस किसी ने भी अनुष्का शेट्टी की हाल की तस्वीर को देखा है। वह उन्हें एक बार तो पहचान ही नहीं पा रहा है। क्योंकि इन तस्वीरों में अनुष्का शेट्टी का वजन काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है। बता दें कि फिल्म बाहुबली के बाद से अनुष्का शेट्टी किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है। और इसी वजह से पिछले दो-तीन सालों से लोगों को वह नजर भी नहीं आ रही है। लेकिन अब जब अनुष्का सबके सामने नजर आई है तो किसी को भी उन्हें देखकर उन पर यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का है या नही। 

बाहुबली की देव सेना अब नहीं रही पहले जैसी फिट एंड फाइन, मोटापा और वजन बढ़ने की वजह से फिल्मों में हुआ भारी नुकसान-image-63ff43d47c639
Source by Google


दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री में से एक अनुष्का शेट्टी को हाल ही में जिस किसी ने भी देखा है। तब से सभी लोग कह रहे हैं। कि अनुष्का को कोई गंभीर बीमारी हो गई है। जिसकी वजह से उनका वजन इतना बढ़ रहा है। आपको बता दें कि अनुष्का शेट्टी का यह वजन किसी बीमारी की वजह से नहीं बढ़ा है। बल्कि अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई है और इन्हें मोटे किरदार में दिखना है। सोशल मीडिया पर लोग ऐसा बोल रहे हैं कि किसी बीमारी की वजह से अनुष्का की ऐसी हालत हुई है।
 

Tags anushka shetty south movie bahubali
Share