Viral24-Logo
आर्यन खान की वजह से बाईजू’स (BYJU’S) कंपनी ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापन (Adds) पर लगाई रोक-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 3.1K | 8 | 3 years ago

आर्यन खान की वजह से बाईजू’स (BYJU’S) कंपनी ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापन (Adds) पर लगाई रोक

बाईजू'स ने शाहरुख को कहा बाय-बाय, कंपनी ने बाईजू'स App के शाहरुख के सभी विज्ञापन दिखाने से किया मना, Adds की वजह से हो रहा था ट्रॉल...

पिछले दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एक क्रुज़ से ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किए गए थे इसके बाद आर्यन खान लगातार खबरों में बने रहते हैं। आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान पर भी बहुत से memes (मिमस) बनाए जा रहे हैं। जिस वजह से इस चीज का असर शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ में भी पड़ रहा है और इसके अलावा ऑनलाइन बाईजू’स (BYJUS) एप ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापन (Adds) दिखाने से मना कर दिया है और उनके सभी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। 

Image source - Google search

आर्यन खान का नाम जब से इस ड्रग्स पार्टी में आया है। तब से आर्यन खान के साथ उनके पिता शाहरुख खान भी चर्चा में बने रहते हैं। कुछ fans (प्रसंस्क) और बॉलीवुड के सितारे उनको सपोर्ट कर रहे हैं। तो एक ओर सोशल मीडिया पर उनके नाम पर अलग-अलग तरह की न्यूज़ भी बन रही है। इसी वजह से बाईजू’स (BYJUS) एप पर शाहरुख खान के जितने भी विज्ञापन थे उन सभी पर रोक लगा दी है। इसका मुख्य कारण यह है। कि इंटरनेट पर शाहरुख खान को ट्रोल किया जा रहा है और इसके साथ बाईजू’स (BYJU’S) एप को भी ट्रोल किया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि (BYJU’S) शाहरुख खान को Brand Ambassador बनाकर क्या बताना चाहता हैं। 

कहा जा रहा है कि क्या एक Actor अपने बेटे को यही शिक्षा देते हैं और इसके अलावा शाहरुख खान और बाईजू’स (BYJU’S) एप से जुड़े कई memes भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे है। इस वजह से बाईजू’स कंपनी की इमेज (Image) खराब हो रही है। इस वजह से कंपनी ने शाहरुख खान के सभी Adds पर रोक लगा दी है। इसके अलावा अगर बात की जाए तो शाहरुख खान ऐसी कई कंपनियां है। जिनके Adds (विज्ञापन) करते हैं। भले ही वह अपनी फिल्म जीरो (Zero) के बाद स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक शाहरुख खान लगभग 40 कंपनियों के लिए ऐड करते हैं। जिनमें रिलायंस जिओ (Reliance Jio), एलजी (LG) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) हुंडई (Hundai) दुबई टूरिज्म (Dubai Turisom) एवं अन्य कंपनियां शामिल है।

Tags आर्यन खान की वजह से बाईजू’स (BYJU’) कंपनी ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापन (Adds) पर लगाई रोक Adds की वजह से हो रहा था ट्रॉल बाईजू'स App के शाहरुख के सभी विज्ञापन दिखाने से किया मना
Share