BY: MUSTKIM CHOPDAR 3.1K | 2 | 2 years ago
शादी के अंदर दूल्हा-दुल्हन बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहे थे और उनके घर वाले भी खुश नजर आ रहे थे, दुल्हन ने रेड कलर का शरारा पहन रखा था जिसके अंदर वह बहुत.
उनके हस्बैंड ने वाइट कलर की शेरवानी पहन रखी थी और अपने सिर पर रेड कलर का साफा पहन रखा था जिसके अंदर है बहुत ही ज्यादा हैंडसम दिख रहे थे और वहां पर मौजूद लोगों ने इनकी जोड़ी देखि तो सभी इन के दीवाने हो गए।
और शादी के अंदर दूल्हे की सालियों ने अपने जीजा जी के बहुत मजे लिए और उनके साथ बहुत सारी फोटोस और वीडियोस बनाएं और दूल्हे के दोस्तों ने शादी के अंदर बहुत ही जबरदस्त डांस किया वहां पर मौजूद सभी लोग इनके दीवाने हो गए।
स्टेज के ऊपर दूल्हा-दुल्हन के साथ उनकी फैमिली वाले सभी लोग मौजूद थे और स्टेज को काफी अच्छा सजा रखा था और दुल्हे कि सालियाँ जूते चुराने वाली रसम को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश थी और उनके न्यू जीजा जी ने अपनी सालियों को 5100 रुपए दिए और उनकी सालियों ने पैसे लेकर फिर जीजा जी को जूते दिए और स्टेज के ऊपर बैकग्राउंड सॉन्ग "जीने लगा हूं पहले से ज्यादा" बज रहा था।
दूल्हा दुल्हन की शादी वाली वीडियो को यूट्यूब पर ऑफिशल अकाउंट पर अपलोड की गई है और इनकी वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इनकी वीडियो सोशल मीडिया वाले यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
दूल्हे की सालियों ने अपने जीजा को खुद से जूते पहनाए और यह देख कर सभी लोग बहुत खुश हुए और दुल्हन की मां ने अपने जवाई को सोने की चेन और सोने की रिंग दी और इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।