सीरियलस की दुनिया में कमाया नाम, अब अभिनेत्री बोक्स ऑफिस के लिए तैयार, अपकमिंग 2023 में अदाकरा शहनाज़ गिल अपने फैंस की दिवाली करना चाहती है रंगीन..
सीरियल की दुनिया में राज करके अब अभिनेत्री शहनाज़ गिलबोक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार,अपकमिंग 2023 में अभिनेत्री शहनाज़ गिल अपने फैंस की दिवाली अपनी फिल्म से स्पेशल बनाने वाली हैं, अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने किया अपनी अपकमिंग 2023 फिल्म का ऐलान, इस फिल्म में अभिनेत्री शहनाज़ गिल के साथ रितेश देशमुख और जाॅन अब्राहम दिखने वाले हैं।
सभी के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ा गिफ्ट देने कि तैयारी, अभिनेत्री sehnaj gill अपकमिंग 2023 दिवाली पर धमाल मचाने को बिल्कुल तैयार हैं,जी हां, अभिनेत्री sehnaj gill ने बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया हैं ,अभिनेत्री की फिल्म 2023 की सबसे फुल एंटरटेनमेंट वाली फिल्म होगी,
अदाकारा शहनाज़ गिल की इस फिल्म में म्यूजिक, एक्शन और मसाले का जबरदस्त तड़का होगा, शहनाज़ गिल की इस फिल्म में भरपुर काॅमेडी होगी,
अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने बताया कि उनकी ये फिल्म 100% एंटरटेनर होंगी और अभिनेत्री के इस स्पेशल गिफ्ट से फैंस की दिवाली भी ग्रैंड हो जाएगी, अदाकारा ने फिल्म का ऐलान करते हुए अपने फैंस से पुछा, कि क्या वो तैयार हैं?
अभिनेत्री शहनाज़ गिल की इस फिल्म में बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम शहनाज़ गिल के संग बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देंगे, अदाकारा नोरा फतेही भी शहनाज़ गिल की इस फिल्म में अपने हुनर का तड़का लगाते नजर आयेंगी|
इस फिल्म में म्यूजिक, रोमांस, एक्शन, काॅमेडी और कंफ्यूजन बराबर प्रतिशत में देखने को मिलेगा, अब सोचिए जब इतने सारे तडके एक साथ एक ही फिल्म में होंगे तो उस फिल्म का बोक्स ऑफिस पर सुपरहिट तो तय है, एक बात ये भी बता देते हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान है |
अभिनेत्री शहनाज़ के सितारे इस समय बुलंदियों को छू रहे हैं ,अभिनेत्री दबंग खान की फिल्म भाईजान में अहम किरदार में दिखेंगी, अभिनेत्री शहनाज़ गिल ने bollywood में अपना कदम रख दिया है, एक्ट्रेस अब अपने कैरियर को एक नई दिशा देना चाहती है|