Viral24-Logo
अंजलि अरोड़ा का एक बोल्ड अंदाज में डांस करते हुए वीडियो वायरल, वीडियो में दे रही है फैंस को मैसेज, एक यूजर ने लिखा-‘ सो मच हॉट’..,-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 10.2K | 151 | 2 years ago

अंजलि अरोड़ा का एक बोल्ड अंदाज में डांस करते हुए वीडियो वायरल, वीडियो में दे रही है फैंस को मैसेज, एक यूजर ने लिखा-‘ सो मच हॉट’..,

टिकटोक स्टार रही अंजली अरोड़ा का एक और नया वीडियो वायरल, लोगो ने दिया ऐसा रिएक्शन

दोस्तों जानी-मानी सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख चुकी है। हाल ही में इनके द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसमें यह डांस करते हुए दिख रही हैं। वीडियो में अंजली का बोल्ड और गॉर्जियस अंदाज देखने को मिल रहा है अंजलि का नया गाना रिलीज हो चुका है।

अंजलि अरोड़ा का एक बोल्ड अंदाज में डांस करते हुए वीडियो वायरल, वीडियो में दे रही है फैंस को मैसेज, एक यूजर ने लिखा-‘ सो मच हॉट’..,-image-634299248bfff
Image source- Google search

कच्चा बादाम सॉन्ग से फेमस होने वाली अंजलि अरोड़ा को इस वीडियो मे 2 घंटे के अंदर लगभग 33000 से ज्यादा लाइक्स मिल गए और लगभग 800 से अधिक लोगों ने कमेंट किया। वायरल वीडियो में अंजलि अरोड़ा को रेडी होते हुए देख सकते हैं,इन्होंने रेड कलर का डीप नेक क्रॉप टॉप पहन रखा है वह अपने इस लुक में तरह-तरह के पोज देते हुए दिख रही हैं एक्ट्रेस ने अपनी इस वीडियो को लेकर बातचीत भी की।

अंजलि अरोड़ा का एक बोल्ड अंदाज में डांस करते हुए वीडियो वायरल, वीडियो में दे रही है फैंस को मैसेज, एक यूजर ने लिखा-‘ सो मच हॉट’..,-image-634299248bfff
Image source- Google search

वीडियो शेयर करते हुए अंजलि अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा- बहुत जल्द आप से मिलने वाली हूं,कल मुझे देखना ना भूलें। सजना। अंजलि का नया सॉन्ग रिलीज होने वाला है जिसकी जानकारी वह अपने फैंस को दे रही है।

गाने में अंजली का बेहद बोल्ड अवतार नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस काउच पर बैठकर पोज देते हुए नजर आ रही है कुछ एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं तो उनके फैंस उनकी तारीफ। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैं बहुत खुश हूं। दूसरे ने लिखा-बहुत बोल्ड। तीसरे ने लिखा-बहुत अच्छा रवैया।

कुछ यूजर्स ने अंजलि को ट्रोल करते हुए उनके एमएमएस के बारे में पूछा तो अंजलि ने जवाब देते हुए कहा- मेरा कोई एमएमएस लीक नहीं हुआ मुझे इस टॉपिक पर कोई बात नहीं करनी।

Tags Anjali Arora video viral dance MMS viral tik tok star Anjali ka bold Avatar
Share