Viral24-Logo
अमिताभ के साथ नहीं बन पाई माधुरी की जोड़ी,  वजह थी यह...-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 2.1K | 49 | 3 years ago

अमिताभ के साथ नहीं बन पाई माधुरी की जोड़ी, वजह थी यह...

दोस्तों धक धक गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन जी ने कभी एक साथ काम नहीं किया जिसकी वजह अभिनेता अनिल क.

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतनी पहचान बना चुके हैं कि दर्शक उन्हें "सदी का महानायक" कहते है। अमिताभ ने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं। फैन फॉलोइंग की अगर बात करें तो उम्र के इस पड़ाव पर भी बढ़ती ही जा रही है। दूसरी ओर सोचे तो माधुरी दीक्षित की तो अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी की वजह से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान है। अपने कैरियर में अच्छे अभिनय के साथ-साथ अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक डांसर भी हैं, जिस वजह से उनकी फिल्मों के गाने काफी मशहूर हुए हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन बेहतरीन कलाकारों की शायद ही कोई फिल्म हो जो फ्लॉप रही होगी। सिनेमा जगत के इन दोनों कलाकारों ने कभी एक साथ काम नहीं किया।

अमिताभ के साथ नहीं बन पाई माधुरी की जोड़ी,  वजह थी यह...
Image Source:- Google Search

'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने "ओए मखणा" के अलावा वे किसी भी फिल्म में एक साथ रोल नहीं दे पाए। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन महान कलाकारों को एक साथ में काम करते देखने के लिए दर्शकों की आंखें तरस गई। जब फिल्म में एक साथ काम करने का मौका मिला तो माधुरी दीक्षित ने अभिनेता अनिल कपूर की वजह से इंकार कर दिया था।

अमिताभ के साथ नहीं बन पाई माधुरी की जोड़ी,  वजह थी यह...
Image Source:- Google Search

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का एक साथ काम न करने की वजह है अनिल कपूर को बताया जाता है। क्योंकि दर्शकों का ऐसा मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर की वजह से ही माधुरी दीक्षित को कामयाबी मिली थी। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिनमें "बेटा, तेजाब, हिफाजत और परिंदा" जैसी कई हिट फिल्में है। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने अपनी इस जोड़ी को बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में शुमार कर लिया था।

अमिताभ के साथ नहीं बन पाई माधुरी की जोड़ी,  वजह थी यह...
Image Source:- Google Search

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के शुरुआती कैरियर में कोई भी बड़ा एक्टर्स उनके साथ फिल्म में काम करने से मना कर रहा था। इसी के चलते बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने उनके साथ कई फिल्मों में एक साथ काम किया। इस कारण माधुरी दीक्षित बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का एहसान मानती थी। जब एक बार बड़े पर्दे पर अभिनेत्री माधुरी को बिग बी के साथ काम करने का मौका मिला था। तब बताया जाता है कि अभिनेता अनिल कपूर ने ही माधुरी को बिग बी के साथ काम करने से मना कर दिया, क्योंकि उस वक्त अभिनेता अनिल कपूर माधुरी के लिए पजेसिव हो गए थे।

Tags अमिताभ माधुरी वजह धक धक गर्ल बिग बी अनिल कपूर पजेसिव एहसान बॉलीवुड अभिनेता शुरुआती कैरियर महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री बेटा तेजाब हिफाजत परिंदा बड़े मियां छोटे मियां गाने ओए मखणा इंकार
Share