आमिर की बेटी आइरा खान ने बिकिनी पहनकर बर्थडे पार्टी में केक कट किया, यूजर्स बोले बर्थडे पार्टी है या पूल पार्टी, शर्टलेस दिखे आमिर खान
अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज करने वाले आमिर खान की इकलौती बेटी मीरा खान ने 8 मई को अपना 25वां बर्थडे जन्मदिन मनाया है। बर्थडे पार्टी में आमिर खान और उनकी पहली वाइफ रीना दत्ता दोनों एक साथ दिखे। इरा खान की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में आईरा खान अपने पिता आमिर खान और करीना और छोटे भाई आजाद के साथ बहुत खुश नजर आ रही है। आईरा ने इस पार्टी में मल्टी कलर की बिकिनी पहन रखी है। वीडियो में आमिर ने अपनी बेटी के साथ बहुत तस्वीरें खिंचवाई। वीडियो में भाई आजाद ने भी खूब मजे ले ले कर तालियां बजाई। नूपुर कई प्ले भी डायरेक्ट कर चुकी है
आईरानी अपनी बर्थडे पार्टी को खूब इंजॉय किया। बर्थडे के एक दिन पहले ही आईरानी अपने बॉयफ्रेंड नूपुर सीखने के साथ भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में दोनों एक दूसरे के गले लग रहे थे इस समय आयरानी शॉर्ट्स ड्रेस और नूपुर ने जिम ट्रेनर ड्रेस पहन रखी थी।
आईरा और नूपुर दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। दोनों अपने रिलेशनशिप की खबरें छुपाते नहीं है आए ना आए दिन आईरा नूपुर के साथ अपनी फोटोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करती ही रहती है। नूपुर आमिर खान को बहुत अच्छे से जानते हैं आमिर भी नूपुर को बहुत पसंद करते हैं। आईरा के बर्थडे पर नूपुर ने सोशल मीडिया पर आगरा की फोटो शेयर की ओर कैप्शन में लिखा-हैप्पी बर्थडे माय लव। लव यू सो मच बेब्स।’
जैसे ही यह है वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो आमिर खान के फैंस गुस्सा हो गए और पूरे परिवार के विरोध में कमेंट करने लगे। यूजर्स ने अहिरा के ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी कमेंट कर दिए। एक यूजर ने लिखा-बड़ा पारिवारिक माहौल है। दूसरे ने लिखा- ऐसी ड्रेस बर्थडे पर कौन पहनता है?
तीसरी यूजर ने लिखा-मैं कंफ्यूज हूं यह बर्थडे पार्टी है या पूल पार्टी। चौथी यूजर ने तो यह लिखा कि दिन पर प्रतिदिन बॉलीवुड एक्टर्स के पास कपड़ों की कमी होने लग गई है। कुछ यूजर्स ने तो अहिरा के मेंटल हेल्थ को लेकर ही कमेंट कर दीए।