Viral24-Logo
एयर होस्टेस ने फेमस सॉन्ग छम्मा छम्मा गाने पर किया कमाल का डांस, खूबसूरती देख लोग हो गए इसके दीवाने...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.6K | 7 | 1 year ago

एयर होस्टेस ने फेमस सॉन्ग छम्मा छम्मा गाने पर किया कमाल का डांस, खूबसूरती देख लोग हो गए इसके दीवाने...

स्पाइसजेट एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी ने किया कमाल का डांस, छम्मा छम्मा गाने पर लगाया जोरदार ठुमका...

दोस्तों स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है यह अपने डांस स्किल से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो ही जाती है हाल ही में इन्होंने अपना एक डांस वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इनके इंस्टा पर लगभग 921k ज्यादा फॉलोअर्स है, इनकी फैन फॉलोइंग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इनके चाहने वालों की कमी नहीं है हाल ही में इन्होंने अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें यह  बहुत ही कमाल का डांस करते हुए नजर आ रही है।
डांसर उमा मीनाक्षी ने किया कमाल का डांस
उमा मीनाक्षी अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है जिसमें यह बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग छम्मा छम्मा गाने पर कमाल का डांस करते हुए नजर आ रही है। उमा मीनाक्षी ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ ब्लैक टॉप और क्रीम स्कर्ट पहन रखी है यह इस आउटफिट में बहुत ही खूबसूरत लग रही है। यह गाना चाइना गेट फिल्म से लिया गया है इस गाने को उर्मिला मातोंडकर ने गाया है।

यह स्टेप से स्टेप मिलाकर बहुत ही कमाल का डांस कर रहे हैं इनके डांस में क्लेरिटी साफ साफ नजर आ रही है। लोगों को इनका यह डांस वीडियो बहुत पसंद आ रहा है वह लगातार कमेंट कर इनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं वह हार्ट और स्माइल वाली इमोजीस पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं जबकि 24000 से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।

Tags स्पाइसजेट एयर होस्टेस छम्मा छम्मा गाने जोरदार ठुमका
Share