Viral24-Logo
गुलाबी नगरी में गूंजा लाइट..कैमरा..एक्शन, हाथी-घोड़े के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कर रही फिल्म की शूटिंग, देखें-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.2K | 1 | 2 years ago

गुलाबी नगरी में गूंजा लाइट..कैमरा..एक्शन, हाथी-घोड़े के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कर रही फिल्म की शूटिंग, देखें

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पहुंची पिंक सिटी आमेर किले में मस्ती करती दिखाई दी, फैंस के साथ सेल्फी भी ली, वीडियो वायरल...

दोस्तों बाहुबली फिल्म आप सबने देखी होगी। फिल्म में प्रभास और तमन्ना लीड रोल में थे इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना पिंक सिटी जयपुर आई हुई है। वेडनेसडे के दिन एक्ट्रेस ने आमेर किले में फिल्म की शूटिंग की। एक्ट्रेस की यह फिल्म राजस्थान के इतिहास से रिलेटेड है। राजस्थान का यह आमेर किला अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

आमेर के किले में बुधवार के दिन लाइट, कैमरा एक्शन जैसी आवाज भी लोगों द्वारा सुनी गई। बताया जा रहा है तमन्ना ने शूटिंग के दौरान बहुत मस्ती की। एक्ट्रेस को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी बता दे एक्ट्रेस ने अपनी किसी भी फैन को नाराज नहीं होने दिया और सब के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।

तमन्ना साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तो है ही लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है बाहुबली में अपनी एक्टिंग की बेस्ट परफॉर्मेंस के कारण एक्ट्रेस को फिल्मफेयर अवार्ड में साउथ की बेस्ट तमिल एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला है।

गुलाबी नगरी में गूंजा लाइट..कैमरा..एक्शन, हाथी-घोड़े के साथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कर रही फिल्म की शूटिंग, देखें-image-63a00550e093d
image source- google search

एक्ट्रेस साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस है लेकिन इनकी कई बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप गई जिसके कारण एक्ट्रेस को फैंस द्वारा नाराजगी झेलनी पड़ी। बता दे आपके फेवरेट एक्टर सलमान खान भी पिंक सिटी बहुत जल्द आने वाले हैं अपनी शूटिंग के सिलसिले में। तो बने रहिए हमारे साथ ऐसी खबरें जाने के लिए।

Tags एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पिंक सिटी आमेर किले सेल्फी गुलाबी नगरी
Share