Viral24-Logo
एक्टर और डायरेक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेहपर एक व्यक्ति पीछे से चाकू लेकर हमला करने आया, जाने वीडियो के पीछे का सच....-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.1K | 3 | 2 years ago

एक्टर और डायरेक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेहपर एक व्यक्ति पीछे से चाकू लेकर हमला करने आया, जाने वीडियो के पीछे का सच....

एक्टर और डायरेक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

दोस्तों हाल ही में एक्टर और डायरेक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप चौक जायेंगे। इनका वीडियो लगातार तेजी से वायरल हो रहा है।

सीमा सजदेह को हाल ही में पपराजी द्वारा सोमवार के दिन स्पॉट किया गया। वीडियो में सीमा गाड़ी से उतर कर पपराजी को पोज दे रही हैं इन्होंने फ्लोरल ड्रेस और ब्रोंज कलर के शाइनी जूते पहन रखे हैं। सीमा तरह-तरह की पूछ दे रही थी तभी अचानक पीछे से एक व्यक्ति मास्क में अपना फेस छुपाकर सीमा को चाकू मारने के लिए आया उसके हाथ में एक कागज भी था जिसमें लिखा था- अगले आप हो सकते हैं। यह दृश्य इनकी अपकमिंग फिल्म मारीच के प्रमोशन के लिए था। जिसे देखकर एक्ट्रेस के फैंस हैरान रह गए। इनके ऑपोजिट फिल्म में तुषार कपूर नजर आने वाले हैं।

हाल ही में मरीज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था मूवी में तुषार कपूर एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं और एक किलर को ढूंढ रहे हैं। तुषार लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। यह  लास्ट टाइम अपनी फिल्म गोलमाल अगेन में दिखे थे जो 2017 में रिलीज हुई थी। तुषार लगभग 5 साल बाद थिएटर्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने मैदान पर उतर चुके हैं।

फिल्में मल्टीपल एडिटिंग की गई 
खबरों की माने तो फिल्म के मेकर्स से पता चला है फिल्म में जितनी एडिट शूटिंग की जाए उतनी की गई है। अब देखना होगा फैंस को फिल्म पसंद आती है या नहीं।

फिल्म के कई सीन ऑडियंस को चौकानेवाले है
फिल्म के डायरेक्टर ध्रुप लाथे है जिन्होंने हाल ही में रिपोर्टर्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा- हम ऑडियंस को फिल्म के  अंतिम चरण तक जोड़ना चाह रहे हैं हम चाहते हैं दर्शक आइडिया लगाई और फील करे की क्या सही है और क्या गलत और फिल्म के कई तरह के दोस्त उन्हें हैरान करने वाले हैं। इसी कारण फिल्म में मल्टीपल एडिटिंग की गई है ताकि दर्शकों को फिल्म देखने में मजा आए।

बता दे फिल्में तुषार को सीमा सजदेह के अलावा सीरत कपूर, नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में हैं। सीरत कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में  से अपना पहला डेब्यू करने जा रही है। फिल्म को प्रोड्यूस तुषार कपूर, नरेंद्र हिरावत, श्रेयन हिरावत, गिरीश जोहर, प्रियांक वी जैन  ने किया है। बता दे फिल्म 9 दिसंबर को थिएटर्स में दिखाई जाएगी।

Tags एक्टर डायरेक्टर सोहेल खान एक्स वाइफ सीमा सजदेह चाकू मल्टीपल एडिटिंग फिल्म ऑडियंस
Share