सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल बने चर्चा का विषय तस्वीरे हुई वायरल, उनके एक चाहने वाले ने दोनो को रेस्टोरेंट में...
Bollywood को एक और नई क्रिकेटर-अभिनेत्री की जोड़ी मिल सकती हैं, ये हम नही कह रहे है बल्कि गॉसिप गलियारों और सोशल मीडिया की अटकलें बहुत तेज हैं, अभिनेत्री सारा अली खान और शुभमन गिल की ये नई जोड़ी हो सकती है,
जी हां, आप सही सुन रहे है, क्रिकेटर शुभमन गिल और एक्ट्रेस सारा अली खान की तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल हुई है, उनके एक चाहने वाले ने उन दोनो को एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया और दोनो का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, वीडियो में एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल डिनर करते हुए नजर आए, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा और दोनो की डेटिंग की खबरे चारो ओर फैलने लगी, वीडियो में शुभमन ग्रीन-व्हाइट शर्ट में नजर आए और सारा पिंक कपड़ो में दिख रही है,
Shubman gill dating sara ali khan after dating sara tendulkar be like pic.twitter.com/1iJzz6gjFg
— rozgar_CA (@Memeswalaladka) August 29, 2022
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके रिलेशन को लेकर खबरे फैलने लगी है, वीडियो के वायरल की टाइमिंग इस लिए भी खास है कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करते हाल की में स्पॉट हुई थी, फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि फिलहाल ही में उन दोनो का ब्रेकअप हो गया है, शुभमन गिल और सारा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था, इन सभी मुद्दों के बीच सारा अली खान के साथ क्रिकेटर शुभमन गिल का दिखना शोबिज इंडस्ट्री में एक चर्चा का विषय बना हुआ है, परन्तु अभी डेटिंग की खबरों पर शुभमन गिल और सारा अली खान की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नही आया है, तब तक ये विषय लोगों को मजे लेने का मौका दे रहा है,
Shubman gill spotted ? with Sara Ali Khan in Dubai . pic.twitter.com/O5Qbh9Vffk
— Yash MSdian ™️ ? (@itzyash07) August 29, 2022
शुभमन और सारा दोनो को साथ देखें जाने पर लोग फनी कॉमेंट्स कर रहे है, कई लोग दोनो के साथ देखें जाने पर सरप्राइज़ भी हुए,एक फैन ने लिखा हैं- लगता हैं शुभमन सारा से आसक्त है, एक यूजर ने लिखा है क्या चक्कर है? लोग बातें बना रहे है की शुभमन गिल को सारा चाहिए चाहे वो कोई भी सारा हो, कई सारे मीम भी वायरल हो रहे है,एक मीम तो बहुत फनी है,लिखा है- सारा तो सारा होती है चाहे वो तेंदुलकर हो या खान,
— Ankita Chaurasia ?? (@Ankita84sia) August 30, 2022
शुभमन और सारा के डेट की बातो में कितना दम है ये तो नही पता लेकिन लोगों को बातें बनाने का मौका जरूर मिल गया है, सारा अली खान का कार्तिक आर्यन के साथ भी रिलेशन रहा था, कॉफी विद करण में सारा अली खान ने विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही थी ,ऐसे में सारा अली खान के साथ शुभमन गिल का सीन में दिखना, इसलिए लोगों को सारा अली खान की पर्सनल लाइफ को लेकर कन्फ्यूजन होने लगा और इस पर लोग बातें बनाने लगे|