Viral24-Logo
Laal Singh Chaddha फिल्म का नया पोस्टर विवादों के बिच,  बायकॉट की मांग ने पकड़ी रफतार, यूजर्स ने कहा- तेरा क्या होगा….-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 635 | 0 | 2 years ago

Laal Singh Chaddha फिल्म का नया पोस्टर विवादों के बिच, बायकॉट की मांग ने पकड़ी रफतार, यूजर्स ने कहा- तेरा क्या होगा….

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म को लगातार यूजर्स बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं, पोस्टर जारी होने के बाद फिल्म विवादों से घिर चुकी...

दोस्तों आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, हालांकि एक्टर फिल्म के प्रमोशन की वजह से नहीं बल्कि फिल्म के विरोध को लेकर चर्चाओं में है। यूजर्स लगातार फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए कह रहे हैं। फिल्म की सारी स्टार कास्ट को बहुत ट्रोल किया जा रहा है। विवादों से घिरे रहने के बाद भी फिल्म मेकर्स ने एक पोस्टर जारी किया।

Laal Singh Chaddha फिल्म का नया पोस्टर विवादों के बिच,  बायकॉट की मांग ने पकड़ी रफतार, यूजर्स ने कहा- तेरा क्या होगा….-image-62ea395d545ed
image source - google search

फिल्म के पोस्टर में एक्टर आमिर खान यूनिक अंदाज में दिखे, पोस्टर में आमिर के चेहरे की जगह उनके पैर दिख रहे हैं। पोस्टर को जारी कर मेकर्स ने एक्टर द्वारा पहने गए शूज की ओर सबका ध्यान खींचने की कोशिश की है, साथ ही कैप्शन में लिखा गया-लाल सिंह चड्ढा की मां कहती है जूते इंसान का आइडेंटी कार्ड होता है। जानिए क्यों? 11 अगस्त को थिएटर्स में।

इस पोस्टर के जारी होने के बाद फिल्म का क्या बहुत विरोध हो रहा है। यूजर्स लगातार फिल्म को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं। साथ ही में कह रहे हैं कि हम यह फिल्म देख कर अपना समय बर्बाद नहीं कर सकते। इनके बीच कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्म के पक्ष में भी बोल रहे। यूजर्स फिल्म के लिए एक्टर आमिर खान को बेस्ट विशेस दे रहे हैं।

Laal Singh Chaddha फिल्म का नया पोस्टर विवादों के बिच,  बायकॉट की मांग ने पकड़ी रफतार, यूजर्स ने कहा- तेरा क्या होगा….-image-62ea395d545ed
image source - google search

यूजर्स द्वारा फिल्म को बायकॉट की मांग को लेकर आमिर ने कहा कि मुझे दुख होता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में हूं जो इंडिया को पसंद नहीं करते जो सरासर गलत। मैं अपनी कंट्री से बहुत प्यार करता हूं मैं ऐसा ही हूं। यदि आप कुछ लोगों को ऐसा लगता है तो यह बहुत शर्मिंदगी की बात है। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है, इसलिए विनती है मेरी फिल्म की अवहेलना मत कीजिए और थिएटर्स में देखने जाइए।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है इस फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर और मोना सिंह भी लीड रोल में है। इस फिल्म के जरिए साउथ एक्टर नागा चैतन्य बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू करने जा रहे हैं यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को थियेटर में रिलीज होने वाली है।

Tags Laal Singh Chaddha आमिर खान की अपकमिंग फिल्म फिल्म का नया पोस्टर विवादों के बिच बायकॉट की मांग आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त डायरेक्टर अद्वैत चंदन
Share