Viral24-Logo
आलिया भट्ट ने अच्छे पिज़्ज़ा सेंटर के बारे में फैंस से राय मांगी, आलिया के लिए शिल्पा शेट्टी ने भेजें यम्मी टेस्टी पिज़्ज़ा तस्वीरें हो रही वायरल...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 1.3K | 0 | 2 years ago

आलिया भट्ट ने अच्छे पिज़्ज़ा सेंटर के बारे में फैंस से राय मांगी, आलिया के लिए शिल्पा शेट्टी ने भेजें यम्मी टेस्टी पिज़्ज़ा तस्वीरें हो रही वायरल...

आलिया को पिज़्ज़ा खाने की हो रही थी क्रेविंग, तो शिल्पा शेट्टी ने पूरी की इच्छा, अपने हाथो से यम्मी पिज्जा बनाकर खिलाया…

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ी रणबीर और आलिया की जोड़ी है जो बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं आलिया भट्ट अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रख रही है साथ ही अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। सब जानते हैं प्रेगनेंसी के दौरान लेडीस को बहुत क्रेविंग होती है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने एक स्टोरी अपलोड की जिसमें उन्होंने अपने फैंस से सबसे अच्छे पिज़्ज़ा सेंटर के बारे में राय मांगी, यानी आलिया को पिज़्ज़ा खाने की क्रेविंग हो रही है।

उनकी इस इच्छा को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पूरा किया। शिल्पा शेट्टी ने आलिया के लिए टेस्टी पिज़्ज़ा भेजें।आलिया ने भी पिज़्ज़ा की फोटोस शेयर कर शिल्पा शेट्टी को थैंक यू कहा आलिया ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा-डियर शिल्पा शेट्टी को यम्मी पिज़्ज़ा के लिए बहुत-बहुत थैंक्यू यह आज तक का सबसे अच्छा पिज़्ज़ा मैंने खाया है।

आलिया भट्ट ने अच्छे पिज़्ज़ा सेंटर के बारे में फैंस से राय मांगी, आलिया के लिए शिल्पा शेट्टी ने भेजें यम्मी टेस्टी पिज़्ज़ा तस्वीरें हो रही वायरल...-image-6336bf33646be
image source- google search

आलिया कि इस पोस्ट का जवाब देते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा मैं खुश हूं आपको यह है पिज़्ज़ा पसंद आया दूसरा भी जल्दी आने वाला है इंजॉय आलिया।साथ ही शिल्पा ने हार्ट वाले इमोजीस भी पोस्ट किए। दोनों एक्ट्रेस ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकाराएं हैं शिल्पा और आलिया का अच्छा बॉन्ड है कई बार दोनों स्टेज भी एक साथ शेयर कर चुकी है।

आलिया कुछ वक्त से मेटरनिटी फैशन गोल्स दे रही है इन दिनों एक्ट्रेस ऐसे क्लॉथस पहनना पसंद करती है जिनमें उनका बेबी बंप फ्लांट हो लेकिन सोशियल पैलेस में वह कंफर्टेबल ड्रेस ही वियर करती हैं। एक्ट्रेस नई प्रेगनेंट वूमेन के लिए कंफर्टेबल ड्रेस पहनने के सुझाव भी दे रहे हैं खबरों की मानें तो एक्ट्रेस जल्दी बेबी शॉवर लेने वाली है जो उनकी मम्मी सोनी राजदान और मदर इन लॉ नीतू कपूर ने रखा है।

आलिया भट्ट ने अच्छे पिज़्ज़ा सेंटर के बारे में फैंस से राय मांगी, आलिया के लिए शिल्पा शेट्टी ने भेजें यम्मी टेस्टी पिज़्ज़ा तस्वीरें हो रही वायरल...-image-6336bf33646be
image source- google search

आलिया 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की सक्सेस को लेकर बहुत खुश है फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के इनमें बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। फिल्म ने 360 करोड़ से ज्यादा कमाई की। फिल्म में आलिया, रणबीर कपूर की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन,नागार्जुन, मोनी रॉय, अक्कीनेनी भी लीड रोल में थे।

मूवी में शाहरुख खान ने भी एक कैमियो किया। आलिया हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आने वाली है बॉलीवुड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'और 'जी ले जरा' फिल्म में लीड रोल में होंगी। एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने जा रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस शिल्पा सोनल जोशी की मूवी 'सुखी'में भी दिखेंगे।

Tags आलिया भट्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जी ले जरा 'इंडियन पुलिस फोर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म अयान मुखर्जी पिज़्ज़ा क्रेविंग
Share