Viral24-Logo
आखिर दयाबेन शो मे वापस क्यों नहीं आना चाहती, इसकी असली वजह जेठालाल ने बताई-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 793 | 2 | 2 years ago

आखिर दयाबेन शो मे वापस क्यों नहीं आना चाहती, इसकी असली वजह जेठालाल ने बताई

Tarak mehta शो में दयाबेन की वापसी को लेकर जेठालाल ने तोड़ी चुप्पी, कहां अभी तक दया की जगह किसी को नहीं दी गई।

पिछले 5 सालों से दयाबेन शो मी नहीं दिख रही है और उनके फैंस बड़ी बेताबी से उनकी शो मे वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक शो की जान दिशा वकानी अभी तक नहीं दिखी है। कहा जा रहा था कि 2022 में दयाबेन शो में लौट आएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और फैंस दया बेन का इंतजार ही करते रह गए।

आखिर दयाबेन शो मे वापस क्यों नहीं आना चाहती, इसकी असली वजह जेठालाल ने बताई-image-623ecb8754bdf
Image source - Google search

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के आने वाले दिनों में खुद जेठालाल ने बताया कि दयाबेन वापस शो में क्यों नहीं आ रही हैं। असली वजह बताई कि वह शो में क्यों नहीं लौट पा रही है। 22 मार्च के एपिसोड में दिखाया गया था कि सभी पुरुष अब्दुल की दुकान पर सोडा पीते हुए एक दूसरे के दुख साझा कर रहे थे। इसी बीच सभी को दयाबेन की याद आई और बातों ही बातों में जेठालाल ने बताया कि दया वापस क्यों नहीं आ रही है।

दयाबेन वापस शो में क्यों नहीं आ रही है यह तो शो की कास्ट ही जाने। यह तो हो गई दयाबेन कि शो वाली बात। लेकिन रियल लाइफ में आपको हकीकत बता दे कि दयाबेन शो मे वापस कभी नहीं लौटेंगी। लेकिन सोचने वाली बात है कि ऐसी बात होती तो शो के प्रड्यूसर नई दया ढूंढ लेते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी तक दयाबेन की जगह किसी भी एक्ट्रेस ने नहीं ली है।

दिशा वकानी 2017 में थोड़े वक्त के लिए मैटरनिटी लीव पर गयी थी । लेकिन तब से लेकर अभी तक वे शो में नहीं दिखी है। उन्हें शो को छोड़े हुए लगभग 5 साल हो गए लेकिन उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

Tags तारक मेहता शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दयाबेन जेठालाल ने किया खुलासा दया की जगह अभी तक नहीं मिली किसी को Taarak Mehta ka ooltah chashmah जेठालाल मेहता पोपट भिड़े डॉ हाथी अय्यर न्यू एपिसोड बबीता बापूजी
Share