Viral24-Logo
आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...-banner
Neha Rajput Author photo BY: NEHA RAJPUT 0.9K | 1 | 1 year ago

आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...

‘आदिपुरुष’ में रावण की पत्नी मंदोदरी बनीं ये खुबसूरत हसीना, है दमदार टाइट फिगर, देखिए…

डायरेक्टर ओम राऊत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष काफी सुर्खियों में बनी हुई है फिल्म में लीड रोल में प्रभास और कृति सेनन है। यह फिल्म अपने कैरेक्टर्स और डायलॉग के चलते खूब ट्रोल की जा रही है कुछ लोग तो फिल्म को बैन करने के लिए कह रहे हैं इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सनी सिंह, देवदत्त नाग, सैफ अली खान लीड रोल में हैं, इसके अलावा कई जाने-माने एक्टर्स फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...-image-64af7c5639d3e
google search

इस फिल्म में एक ऐसी अदाकारा भी है जो फिल्म में सिर्फ 2 मिनट के दिखाई दी थी इस इतने से रोल के लिए भी एक्ट्रेस ने खूब फीस चार्ज की थी। एक्ट्रेस सोनल चौहान ने फिल्म आदिपुरुष में लंकापति रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभाया था उनका रोल बहुत छोटा था। इस फिल्म में यह 2-5 मिनट के लिए नजर आई।

आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...-image-64af7c5639d3e
google search


खबरों की माने तो सोनल चौहान ने आदि पुरुष में अपने रोल के लिए 1.5 करोड़ रुपए लिए थे। एक्ट्रेस का यह रोल फैंस को बहुत पसंद आया डायलॉग कम होने के चलते एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन फैंस को खूब पसंद आए कुछ लोगों को फिल्म अच्छी लगी लेकिन कुछ लोगों को फिल्म के डायलॉग और एक्टिंग पसंद नहीं आए। फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।

आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...-image-64af7c5639d3e
google search


सोनल चौहान की फिल्म में एंट्री आश्चर्यजनक है। इन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म आप का सुरूर मे छोटे रोल में नजर आई बाद में इन्हें महेश भट्ट की फिल्म जन्नत में काम मिल गया इस फिल्म में यह इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दी थीं।

आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...-image-64af7c5639d3e
google search


इसके अलावा एक्ट्रेस बुड्ढा होगा तेरा बाप और पलटन जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी है यह अधिकतर साउथ फिल्मों में नजर आती हैं आदि पुरुष में इनका रोल कुछ लोगों को पसंद आया। एक्ट्रेस फिल्म में बेहद ही सुंदर लग रही है।

आदि पुरुष में रावण की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मंदोदरी दिखने में बेहद खूबसूरत है, देखें तस्वीरें...-image-64af7c5639d3e
google search

सोनल के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अच्छी खासी फीस ली। लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सनी सिंह ने डेढ़ करोड रुपए, सैफ अली खान ने 12 से 15 करोड़ रुपए, प्रभास ने 100 करोड रुपए जबकि कृति सेनन ने 5 से 10 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

Tags आदि पुरुष रावण पत्नी एक्ट्रेस मंदोदरी खूबसूरत डायरेक्टर ओम राऊत
Share